दिल्ली में गर्मी के साथ बढ़ रहीं आग लगने की घटनाएं, फायर डिपार्टमेंट को आईं एक दिन में 183 कॉल

दिल्ली फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि 28 मई की रात 12 से 29 की रात 12 के बीच उन्होंने कुल 220 कॉल रिसीव कीं जिसमें से 183 कॉल फायर की थीं. आमतौर पर इतनी ज्यादा फायर कॉल दीपावली के दिन ही आती हैं. सामान्य दिन में इससे आधी से भी कम कॉल फायर सर्विस रिसीव करती है. 

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

उत्तर और मध्य भारत में गर्मी अपने चरम पर है. दिल्ली में पारा सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. औसत तापमान 47 के करीब पहुंच गया है और कुछ जगहों पर 50 डिग्री को पार कर रहा है. बढ़ती गर्मी के साथ आग लगने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ गई हैं. दिल्ली में 24 घंटे में 183 फायर की कॉल दर्ज की गई हैं. इनमें से ज्यादातर कॉल दोपहर के बाद और देर शाम के बीच दर्ज की गईं.

Advertisement

24 घंटे में रिसीव कीं 183 फायर कॉल

फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक इसकी वजह तेज गर्मी है. सुबह से ही तेज धूप पड़नी शुरू हो जाती है और दोपहर आते-आते जमीन तपने लगती है. इसके बाद एक हल्की सी चिंगारी को बड़ी लपट में बदलते देर नहीं लगती. एक तरफ लोग गर्मी से बेहाल हैं तो वहीं जरा सी गलती जानलेवा साबित हो रही है. 

दिल्ली फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि 28 मई की रात 12 से 29 की रात 12 के बीच उन्होंने कुल 220 कॉल रिसीव कीं जिसमें से 183 कॉल फायर की थीं. आमतौर पर इतनी ज्यादा फायर कॉल दीपावली के दिन ही आती हैं. सामान्य दिन में इससे आधी से भी कम कॉल फायर सर्विस रिसीव करती है. 

सावधान रहने का समय

दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक यह उनके लिए चुनौती भी है लेकिन उन्होंने हर कॉल को वक्त पर रिसीव किया और कहीं पर जान माल का ज्यादा नुकसान नहीं होने दिया. हालांकि विवेक विहार की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए फायर निदेशक ने कहा कि उनकी जानकारी में वहां से कॉल ही उन्हें 40 से 45 मिनट देर से मिली थी. 

Advertisement

खुद निदेशक के पास भी इलाके की एक विधायक की तरफ से कॉल गई थी. बहरहाल यह वक्त सावधानी से रहने का है. समय-समय पर एसी को बंद कर देने का है. लंबे रूट पर गाड़ी चलाते वक्त टायरों का ध्यान रखना चाहिए है ताकि हादसे से बचा जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement