करणी सेना प्रमुख सूरजपाल अम्मू पर दिल्ली में FIR दर्ज, गुर्जर समाज के खिलाफ अपशब्द बोलने का आरोप

गुर्जर समाज की एक मीटिंग 19 जून को हुई थी. उस मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि सूरजपाल अम्मू के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया जाए. इसके बाद 20 जून को अनंत राम गुर्जर ने जैतपुर थाने में शिकायत देकर कहा कि सूरजपाल अम्मू गुर्जर समाज के खिलाफ हेट स्पीच बोल रहे हैं और उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
करणी सेना प्रमुख सूरजपाल अम्मू (फाइल फोटो) करणी सेना प्रमुख सूरजपाल अम्मू (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

दिल्ली के जैतपुर थाने में करणी सेना के प्रमुख सूरजपाल अम्मू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दरअसल गुर्जर नेता अनंत राम गुर्जर ने थाने में शिकायत देकर कहा है कि सूरजपाल अम्मू और कई अन्य नेता गुर्जर समाज के खिलाफ लगातार अपशब्द बोल रहे हैं, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है. 

दरअसल, गुर्जर समाज की एक मीटिंग 19 जून को हुई थी. उस मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि सूरजपाल अम्मू के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया जाए. इसके बाद 20 जून को अनंत राम गुर्जर ने जैतपुर थाने में शिकायत देकर कहा कि सूरजपाल अम्मू गुर्जर समाज के खिलाफ हेट स्पीच बोल रहे हैं और उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

बता दें कि सूरजपाल अम्मू ने पिछले महीने ही बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. वह हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल थे. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इस्तीफा देते हुए पार्टी पर सनसनीखेज आरोप भी लगाए थे. उन्होंने कहा था कि पार्टी में क्षत्रिय समाज का प्रतिनिधित्व कम किया जा रहा है. साल 2014 से क्षत्रिय समाज के कद्दावर नेताओं को पार्टी से दूर किया जा रहा है. अम्मू ने कहा कि गुजरात के पूर्व मंत्री ने क्षत्रिय समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, इसके बावजूद उन्हें लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है.

2018 में आई फिल्म 'पद्मावत' के खिलाफ अम्मू ने मोर्चा खोला था. अम्मू ने 2018 में भी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था, लेकिन उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया गया था. उनका भाजपा से पुराना नाता है. 1990-91 में वे भाजपा युवा मोर्चा सोहना के मंडल अध्यक्ष रहे. अम्मू 1993-96 में भाजपा युवा मोर्चा के जिला महासचिव रहे. 2018 से वे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर काम कर रहे थे. 

Advertisement

'पद्मावत' को लेकर विवादित बयानबाजी से सुर्खियों में आए बीजेपी नेता सूरजपाल ने बीजेपी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को पहले भी इस्तीफा भेजा था, उसमें लिखा था कि मनोहरलाल खट्टर को अब उनकी जरूरत नहीं है. मीडिया संपर्क के पद पर रहते हुए उन्होंने अपना काम बेहद ईमानदारी से किया, बावजूद इसके सीएम ने उनकी कद्र नहीं की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement