द्वारका अंडरपास 48 घंटे के लिए बंद, धौला कुआं-एयरपोर्ट जाने वालों को उठानी होंगी मुश्किलें

पालम फ्लाईओवर होते हुए द्वारका अंडर पास से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए बुरी खबर है. द्वारका अंडर पास को निर्माण कार्य की वजह से अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसे में द्वारका, नजफगढ़ दिल्ली कैंट से धौला कुआं, एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाने वाले लोगों को द्वारका अंडरपास का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है.

Advertisement
द्वारका अंडरपास से गुजरने वालों के लिए जरूरी अपडेट द्वारका अंडरपास से गुजरने वालों के लिए जरूरी अपडेट

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक जाम का पहाड़ टूट पड़ा है. एक तरफ आश्रम फ्लाईओवर पर विस्तार की वजह से नोएडा आने जाने वाले लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं अब द्वारका से दिल्ली को जोड़ने वाली एक अहम सड़क पर भी ट्रैफिक जाम की समस्या झेलनी पड़ेगी.

पालम फ्लाईओवर होते हुए द्वारका अंडर पास से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए बुरी खबर है. द्वारका अंडर पास को निर्माण कार्य की वजह से अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसे में द्वारका, नजफगढ़ दिल्ली कैंट से धौला कुआं, एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाने वाले लोगों को द्वारका अंडरपास का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है.

Advertisement

राहत के लिए खोला गया सर्विस रोड

बता दें कि इस रूट पर मेन रोड के साथ बने सर्विस लेन को अगले 48 घंटे के लिए खोल दिया गया है. इससे अब इन रूट्स पर आवागमन करने वालों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 

शुक्रवार को भी लगा था जाम

बता दें कि शुक्रवार को ही नोएडा से दिल्ली जाने वाले बॉर्डर कालिंदी कुंज पर 3 किलोमीटर से लंबा जाम लगा हुआ था. भारी संख्या में वाहन इसमें फंसे हुए थे. इस मार्ग पर जाम लगना अब आम बात हो गई. आए दिन यहां लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है.

हर रोज लगता है जाम

इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को भी नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ा था. नोएडा से कालंदी कुंज जाने वाले रास्ते पर शाम होते ही भीषण जाम लग गया था. जानकारी के मुताबिक करीब 2 किलोमीटर से लंबे जाम में लोगों को लंबे समय तक जाम में फंसना पड़ा. यहां वाहन रेंगते हुए दिखे. जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा और वे देरी से अपने मंजिल तक पहुंच सके. गुरुवार को आश्रम फ्लाइओवर बंद होने के कारण नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहनों का दबाव अन्य रास्तों पर बढ़ा. इनमें नोएडा-कालिंदी कुंज मार्ग भी शामिल है. इस कड़ी में गुरुवार को जैसे ही लोग दफ्तरों से दिल्ली में अपने घरों की तरफ निकले तो उन्हें भीषण जाम में फंसना पड़ा. वहीं यहां मौजूद MCD टोल भी इसकी मुख्य वजह बन रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement