दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के रूट पर ड्रोन मिलने से हड़कंप, बंद करनी पड़ी सर्विस

दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के रूट पर ड्रोन गिरने की घटना सामने आई है. घटना से हड़कंप मच गया. काफी देर तक रूट पर मेट्रो सेवाएं तक प्रभावित हो गईं. बाद में पुलिस को सूचना दी गई. बताया गया कि ड्रोन की जांच करने के बाद सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई हैं. ये घटना जसोला विहार मेट्रो स्टेशन की है.

Advertisement
मेट्रो के ट्रैक से पुलिस ने ड्रोन को बरामद कर लिया है. मेट्रो के ट्रैक से पुलिस ने ड्रोन को बरामद कर लिया है.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

दिल्ली के जसोला विहार मेट्रो स्टेशन के रूट पर एक ड्रोन गिरने से हड़कंप मच गया है. जिसकी वजह से कुछ देर के लिए रूट को बंद करना पड़ा. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और ड्रोन की जांच की. बाद में सेवाएं बहाल की गईं.

घटना करीब 3 बजे की है. पुलिस ने बताया कि मेट्रो के रूट पर ड्रोन गिरने की सूचना मिली थी. मौके पर ड्रोन की जांच की तो पता चला कि एक दवा कंपनी का ड्रोन है. उससे कुछ दवा के सैंपल भेजे जा रहे थे. कुछ देर के लिए इस रूट पर मेट्रो रोकी गई थी. अब रूट चालू कर दिया गया है. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि दवा कंपनी से ड्रोन के बारे में जानकारी ली जा रही है. साथ ही ड्रोन को उड़ाने की परमीशन के बारे में जानकारी ली जाएगी. ड्रोन के रूट पर गिरने से मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई हैं. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.

DMRC ने किया ट्वीट...

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ट्वीट किया- सुरक्षा कारणों से जसोला विहार शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन के बीच मैजेंटा लाइन पर सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं. अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवाएं हैं. बाद में एक अन्य ट्वीट में जानकारी दी कि फिर से सेवाएं शुरू कर दी गई हैं.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement