दिल्ली: बंद चल रहे एग्जीबिशन और इवेंट्स को शुरू करने की मांग, मंत्री से मिले कारोबारी

चैंबर ऑफ  ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के नेतृत्व में एग्जीबिशन और इवेंट्स ऑर्गनाइजर्स ने दिल्ली सरकार के उद्योग और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की है. इस दौरान आयोजकों ने अपनी समस्याओं की एक लिस्ट मंत्री के सामने पेश की है.

Advertisement
एग्जीबिशन और इवेंट्स को शुरू करने की मांग एग्जीबिशन और इवेंट्स को शुरू करने की मांग

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:37 AM IST
  • एग्जीबिशन और इवेंट्स को शुरू करने की मांग
  • ऑर्गनाइजर्स ने मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की

दिल्ली में कोविड-19 की संक्रमण दर घटने के बावजूद एग्जीबिशन और इवेंट्स को अनुमति नहीं मिली है, जबकि अन्य तमाम आर्थिक गतिविधियों को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने ढील दे दी है. ऐसे में चैंबर ऑफ  ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के नेतृत्व में एग्जीबिशन और इवेंट्स ऑर्गनाइजर्स ने दिल्ली सरकार के उद्योग और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की है. इस दौरान आयोजकों ने अपनी समस्याओं की एक लिस्ट मंत्री के सामने पेश की है.

Advertisement

सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल के मुताबिक, सत्येंद्र जैन ने आश्वस्त किया कि डीडीएमए की अगली मीटिंग में एग्जीबिशन और इवेंट ऑर्गनाइजर्स की दिक्कतों को रखेंगे और अगले हफ्ते जारी होने वाली गाइडलाइंस में इवेंट और एक्जीबिशन इंडस्ट्री को राहत दिलाने का प्रयास करेंगे. 

सीटीआई के मुताबिक सत्येंद्र जैन ने दुबई में लगने वाली एग्जीबिशन का उदाहरण भी दिया. मंत्री ने सीटीआई को कहा कि दुबई में लंबे समय तक प्रदर्शनी लगती हैं, जिसमें दूर-दूर से हर वर्ग के लोग पहुंचते हैं. इससे कारोबार उठता है. दिल्ली में भी क्या दुबई के लेवल पर एग्जीबिशन कर सकते हैं इसको लेकर ऑर्गेनाइजर्स इसका प्रस्ताव दें, जिसमें देखना होगा कि दिल्ली सरकार क्या कर सकती है? आगे मंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना की वजह से पिछले डेढ़ साल से कोई भी बड़ा कार्यक्रम नहीं कर सके हैं. और अभी कोविड-19 के केसों पर नजर रखनी है. 

Advertisement

'एग्जीबिशन और इवेंट्स को भी छूट मिलनी चाहिए'

मंत्री से मुलाकात के बाद फेरी टेल्स एग्जीबिशन की डायरेक्टर निकिता आर्या ने कहा कि अभी दिल्ली में साप्ताहिक बाजार, सिनेमा, स्कूल, मेट्रो, मॉल, मार्केट आदि खुल गए हैं. एग्जीबिशन और इवेंट्स को भी छूट मिलनी चाहिए. हमारा काम शुरू होने से टेंट, स्टॉल, पार्टिशन, लाइट, कैमरा, साउंड, माइक, फूड, कैटरिंग, प्रिंटर्स, डेकोरेटर्स, स्टेज, आर्टिस्ट, एंकर और सिक्योरिटी आदि को काम मिलेगा.

महिला कारोबारी लहर सेठी ने कहा कि कोरोना की वजह से इंडस्ट्री को खासा नुकसान पहुंचा है. इसकी भरपाई बड़ी चुनौती है. अब लोगों ने मजबूरी में दूसरा काम शुरू कर दिया है. हमारी इंडस्ट्री दूसरों को रोजगार देती है. सरकार को एग्जीबिशन और इंवेंट्स को अनुमति देनी चाहिए. 

सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर डीडीएमए को भी पत्र लिखा है और उम्मीद करते हैं कि डीडीएमए की अगली मीटिंग में एक्जीबिशन इंडस्ट्री को भी राहत मिलेगी. आपको बता दें कि दिल्ली में 100 से अधिक बिजनेस टू कस्टमर (बीटूसी) ऑर्गनाइजर हैं. इस इंडस्ट्री से करीब 40 हजार लोग जुड़े हैं. एक कंपनी साल में 8 से 10 बड़े एग्जीबिशन आयोजित करती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement