दिल्ली: विधानसभा में BJP विधायक दल के नेता चुने गए विजेंद्र गुप्ता

बीजेपी नेता और विधायक विजेंद्र गुप्ता को सर्व समिति से भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. दिल्ली भाजपा विधानमंडल दल की बैठक पार्टी कार्यालय में पार्टी की सह-प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और संगठन महासचिव पवन राणा की उपस्थिति में सभी 7 पार्टी विधायकों के साथ हुई. इसी बैठक में अजय महावर ने पार्टी के नेता के रूप में विजेंद्र गुप्ता का नाम प्रस्तावित किया था.

Advertisement
विजेंद्र गुप्ता. (फाइल फोटो) विजेंद्र गुप्ता. (फाइल फोटो)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा में भाजपा दल का नेता बनाया जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया है. विधानसभा में भाजपा दल के नेता का पद रामवीर सिंह बिधूड़ी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से खाली था.

70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के आठ विधायक थे, लेकिन रामवीर सिंह बिधूड़ी के सांसद बन जाने के बाद अब भाजपा के सात विधायक रह गए हैं. रामवीर सिंह के लोकसभा चले जाने के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली पड़ा था.

Advertisement

ऐसे हुआ चुनाव

दिल्ली भाजपा विधानमंडल दल की बैठक पार्टी कार्यालय में पार्टी की सह-प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और संगठन महासचिव पवन राणा की उपस्थिति में सभी 7 पार्टी विधायकों के साथ हुई. इस बैठक में विधायक अजय महावर ने पार्टी के नेता के रूप में विजेंद्र गुप्ता का नाम प्रस्तावित किया था. इसके बाद सर्व समिति से विजेंद्र गुप्ता को पार्टी का नेता चुन लिया गया. इसके बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष  वीरेंद्र सचदेवा ने घोषणा की कि  विजेंद्र गुप्ता अब दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे.

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू

अगले साल दिल्ली विधानसभा का चुनाव है लिहाजा भाजपा किसी तरह का चांस नहीं लेना चाहती. संगठन और राजनीति में मजबूती देने के लिए उन्होंने (विजेंद्र गुप्ता)को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार के कथित डीटीसी बस घोटाले की शिकायत की थी और अलग-अलग मोर्चों पर दिल्ली यूनिट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement