राजधानी दिल्ली में सूरज का सितम अब रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पालम एयरपोर्ट पर इतिहास का तीसरा सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. राजधानी के बाकी इलाकों में भी तापमान सामान्य से कई डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया.
पालम में टूटा रिकॉर्ड
रविवार को पालम एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 47.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. 8 जून 2014 को यहां पारा 47.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इस इलाके का दूसरा सबसे गर्म दिन 16 जून 1995 को था जब पारे ने 47.4 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छुआ था.
बाकी जगहों पर भी राहत नहीं
दिल्ली में दूसरी जगहों पर भी गर्मी से कोई निजात नहीं मिली. सफरदरजंग में रविवार को अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रहा. ये सामान्य से करीब 4 डिग्री ज्यादा था. दिल्ली रिज पर पारा 46.2 डिग्री तक जा पहुंचा. ये सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था.
6 जून से पहले राहत नहीं
मौसम विभाग के डायरेक्टर चरण सिंह के मुताबिक राजस्थान और हरियाणा के ऊपर एंटी साइक्लोन सिस्टम दिल्ली और आसपास के इलाकों का तापमान बढ़ा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटों के बीच कुछ राहत की उम्मीद की जा सकती है. ऐसा अनुमान है की 6 तारीख की रात से दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में मौसम बदल जाएगा और यहां पर धूल भरी आंधी के साथ गरज के साथ बारिश होगी.
सिद्धार्थ तिवारी