महिला सुरक्षा के लिए 1 महीने में दिल्ली के Subway होंगे दुरुस्त, कमी मिलने पर नपेंगे अफसर

दिल्ली में कई ऐसे सबवे हैं जिनके खुले रहने की टाइमिंग होती है यह सबवे सुबह 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक खुले रहते हैं और उसके बाद बंद कर दिए जाते हैं. सबवे का सुरक्षा सिस्टम ठीक होने के बाद उन्हें 24 घंटे खोले जाने पर भी विचार होगा. 

Advertisement
आतिशी मार्लेना-फाइल फोटो आतिशी मार्लेना-फाइल फोटो

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

दिल्ली के PWD मंत्री ने अधिकारियों को एक महीने के अंदर दिल्ली के सभी सब-वे सुधारने के आदेश दिए हैं. मंत्री आतिशी मार्लेना ने दिल्ली के सभी पीडब्ल्यूडी इंजीनियर की सचिवालय में एक बैठक की और सबवे की हालत सुधारने के निर्देश दिए. पीडब्ल्यूडी मंत्री ने इंजीनियर को जून महीने तक का टारगेट दिया है.

दिल्ली के सबवे का महिला सुरक्षा के लिहाज से बदलाव किया जाएगा  :

Advertisement

1. साफ सफाई

2. प्रॉपर मेन्टेनेन्स

3. प्रॉपर लाइट्स लगेंगी

4. सुरक्षा गार्ड्स लगाए जाएंगे ताकि महिलाओं और बुजुर्गो के साथ बदतमीजी या तोड़फोड़ को रोक सकें

5. सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे

6. ब्लाइंड स्पॉट पर मिरर लगाए जाएंगे

आतिशी ने कहा कि 1 जुलाई से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में जाकर पीडब्ल्यूडी मंत्री होने के नाते सभी 50 सबवे का निरीक्षण करेंगे. अगर किसी तरह कमी पाई जाएगी तो PWD इंजीनियर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. 1 जुलाई के बाद आम लोग भी सबवे में कभी की शिकायत कर सकते हैं. दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति हमारी जिम्मेदारी है. ऐसे में अधिकारी अगर अपना काम नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी.

आपको बता दें कि दिल्ली में कई ऐसे सबवे हैं जिनके खुले रहने की टाइमिंग होती है यह सबवे सुबह 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक खुले रहते हैं और उसके बाद बंद कर दिए जाते हैं. सबवे का सुरक्षा सिस्टम ठीक होने के बाद उन्हें 24 घंटे खोले जाने पर भी विचार होगा. 

Advertisement

PWD मंत्री आतिशी ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री होने के नाते पंजाबी बाग के एक सबवे का दौरा किया था. आतिशी ने कहा कि वह सबवे की हालत देखकर बेहद हैरान हुई, क्योंकि उसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति या खास तौर पर महिला नहीं कर सकती थीं. सबवे टूटे-फूटे हाल में था, वहां कोई भी सीसीटीवी नहीं लगा हुआ था और ना ही वहां पर लाइट लगी हुई थी, फर्श टूटा हुआ था, तारे लटक रही थी और हर तरफ सिर्फ गंदगी थी. इसके बाद ये निर्देश जारी किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement