नए साल के जश्न से पहले राजधानी दिल्ली में सड़क पर हुड़दंग और स्टंटबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चार गाड़ियां नजर आ रही हैं. इन गाड़ियों में सवार कई युवक सरेआम सड़क पर कार रेसिंग और खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 26 दिसंबर की रात का बताया जा रहा है, जो आईटीओ से नोएडा की ओर जाने वाले रास्ते का है.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कारें एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में चल रही हैं. कुछ गाड़ियां अचानक लेन बदलती हैं, तो कुछ चालक खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए अन्य वाहनों को ओवरटेक करते दिखते हैं. इस दौरान सड़क पर मौजूद अन्य वाहन चालकों और राहगीरों की जान को भी गंभीर खतरा पैदा हो गया. वायरल क्लिप में यह भी नजर आता है कि सड़क पर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
यहां देखें Video
यह भी पढ़ें: मेरठ: बारात में लग्जरी गाड़ियों से हुड़दंग, छत पर चढ़कर स्टंट और आतिशबाजी, पुलिस ने ऐसे निकाली हेकड़ी
इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. कई यूजर्स ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है और सवाल उठाए हैं कि आखिर सड़क सुरक्षा को लेकर इतने बड़े शहर में इस तरह की लापरवाही कैसे हो रही है. लोगों का कहना है कि नए साल के आसपास इस तरह की घटनाएं बढ़ जाती हैं, लेकिन समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए जाते.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. इसमें नजर आ रही गाड़ियों और युवकों की पहचान की जा रही है. वीडियो की पुष्टि के बाद कार्रवाई की जाएगी. नए साल से पहले दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर स्टंटबाजी, ड्रैग रेसिंग और हुड़दंग का ये मामला सामने आया है. इस मामले की खबर सुर्खियों में आने के बाद दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. नई दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में केस दर्ज हुआ है. पुलिस कार चालकों की पहचान में जुटी है.
अरविंद ओझा