पहले टक्कर फिर घसीटा... 32 साल के युवक की गई जान, दिल्ली में पकड़ा गया 16 साल का नाबालिग ड्राइवर

दिल्ली के समयपुर बादली में एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब 16 साल के नाबालिग द्वारा चलाई जा रही कार ने युवक को टक्कर मारी और घसीट दिया. पुलिस ने सीसीटीवी से आरोपी को पकड़ लिया और उसके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. जांच जारी है.

Advertisement
कार की टक्कर में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान सुजीत मंडल के रूप में हुई है. (Photo- ITG) कार की टक्कर में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान सुजीत मंडल के रूप में हुई है. (Photo- ITG)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में एक सड़क हादसे में 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई. यह घटना पिछले शनिवार, 23 अगस्त की रात को हुई, जब एक नाबालिग द्वारा चलाई जा रही कार ने युवक को टक्कर मार दी और फिर कुछ मीटर तक घसीट दिया. जान गंवाने वाले युवक की पहचान सुजीत मंडल के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरोपी महज 16 साल का है और कार चलाते समय उसने अचानक मोड़ लिया, जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ. सामने आए सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक लाल कार आती है और शख्स को टक्कर मार देती है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पालघर में बड़ा हादसा, चॉल पर गिरा अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा... 2 लोगों की मौत और 9 घायल

वीडियो में देखा जा सकता है कि कार ने शख्स को घसीटा और फिर उस पर चढ़ते हुए गुजर गई. इस दौरा आसपास के लोग कार ड्राइवर को पकड़ने के लिए दौड़ते नजर आए, लेकिन वह मौके से कार लेकर फरार हो गया.

कार से टक्कर के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-कंटेनर की टक्कर में 8 की मौत

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस किया और आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया. फिलहाल उसके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement