दिल्ली में ठंड दे रही दस्तक! सितंबर में टूटा 15 साल का रिकॉर्ड, जानें आने वाले सप्ताह में कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather Updates: देश की राजधानी नई दिल्ली में लगातार कई दिन हुई बारिश से मौसम सुहावना है. इसके साथ ही ठंड का अहसास होने लगा है. बीते दिन (गुरुवार) यानी 19 सितंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री दर्ज किया गया, जिसने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement
Delhi Weather Delhi Weather

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कई दिन हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. इसके साथ ही दिल्लीवालों को ठंड का अहसास होने लगा है. बीते दिन (गुरुवार) यानी 19 सितंबर 2024 को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री दर्ज किया गया, जिसने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, तापमान में यह गिरावट व्यापक जलवायु पैटर्न को दर्शाती है. दिल्ली में गुरुवार का तापमान देखते हुए कहा जा सकता है कि जल्द ही शहर में ठंडक का दौर शुरू हो सकता है. 

Advertisement

15 साल का टूटा रिकॉर्ड
ऐतिहासिक रूप से, दिल्ली में सितंबर में तापमान में अचानक से यह बदलाव देखा गया है. पालम में सितंबर में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 23 सितंबर, 1972 को दर्ज किया गया था, जो बेहद ठंडा 13.6 डिग्री सेल्सियस था. इसी तरह सफदरजंग में सितंबर का न्यूनतम तापमान 24 सितंबर, 1930 को 16.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था.

साल 2009 के बाद से, सफदरजंग में सितंबर के लिए सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके ठीक बाद 29 सितंबर, 2023 को न्यूनतम 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी अवधि में, पालम में सितंबर का सबसे कम तापमान 28 सितंबर, 2010 को 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, 15 साल बाद अब 19 सितंबर 2024 को 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

Advertisement

मॉनसून की वापसी में देरी, दिल्‍ली समेत देश के कई हिस्‍सों में अभी और होगी बारिश, मौसम पर आया ये नया अपडेट

दिल्ली में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 20 सितंबर से दिल्ली में बारिश थम सकता है. हालांकि, इस दौरान बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. वहीं, 25 सितंबर से दिल्ली में फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 21 से 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है.

आमतौर पर हर साल 25 सितंबर तक दिल्ली से मॉनसून की विदाई हो जाती है, लेकिन इस बार 10 से 15 दिनों की देरी हो सकती है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में जल्द ही एक और सिस्टम आ रहा है और बाद में अंतर्देशीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है जिससे अगले सप्ताह 25-26 सितंबर के आसपास दिल्ली में बारिश फिर से लौट सकती है. इससे मॉनसून का ठहराव निर्धारित समय से आगे बढ़ सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement