दिल्ली में बारिश से हाहाकार, पानी में डूबने और करंट से दो महीने में 18 की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. अब जानकारी आ रही है कि भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने और करंट लगने से 2 महीने में 18 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, जिसमें तीन यूपीएससी एस्पायरेंट्स भी शामिल हैं.

Advertisement
सड़क पर भरा बारिश का पानी. सड़क पर भरा बारिश का पानी.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

दिल्ली में जलभराव के कारण पिछले दो महीने में करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है. ये मौतें डूबने और करंट लगने से हुई हैं. मरने वालों में कम से कम 3 से 10 साल की उम्र के बच्चे शामिल हैं.

आंकड़ों के अनुसार, जलभराव वाले क्षेत्रों में डूबने से कम-से-कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई.

Advertisement

3 UPSC एस्पायरेंट्स की मौत

डूबने की घटनाओं में दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में RAU's  आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में पानी भरने से तीन यूपीएससी एस्पायरेंट्स 25 वर्षीय तानिया सोना, 25 वर्षीय श्रेया यादव और 28 वर्षीय नेविन डेल्विन की मौत हो गई थी. बिजली के करंट से मरने वालों में अधिकतर वयस्क थे.

ताजा घटना शनिवार को हुई जब दिल्ली के रोहिणी में एक 7 साल का बच्चा पानी से भरे पार्क में डूब गया. भारी बारिश के बाद लड़का अपने दोस्त के साथ खेलने गया था, उस दौरान ये हादसा हो गया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है.

करंट लगने से 13 वर्षीय लड़के की मौत

शनिवार को एक अन्य घटना में बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में एक क्रिकेट मैदान पर बिजली का करंट लगने से एक 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, लड़का बिजली के तार वाले लोहे के खंभे के संपर्क में आ गया. यह घटना कोटला विहार फेज 2 के क्रिकेट ग्राउंड में उस दौरान हुई, जब लड़का गेंद लेने गया.

Advertisement

पानी में डूबकर किशोर की मौत

इसके अलावा शनिवार को दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक खाली प्लॉट में भरे बारिश के पानी में 15 साल के दो किशोर डूब गए. पुलिस ने कहा कि वे नहाने गए थे, लेकिन उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि वे प्लॉट पर क्रिकेट खेलने गए थे. मामले को लेकर लापरवाही बरतने के कारण अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

वहीं, तीन हफ्ते पहले दिल्ली में एक 26 वर्षीय यूपीएससी अभ्यर्थी की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी. यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की पहचान निलेश राय के रूप में हुई और यह घटना पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के पास हुई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement