दिल्ली के पॉश इलाके जलमग्न, जंगपुरा-निजामुद्दीन ईस्ट की कोठियों में घुसा पानी, ओखला अंडरपास 4 फीट तक डूबा

दिल्ली में आज सुबह झमाझम बारिश हुई थी. इसके चलते दिल्ली के ओखला अंडरपास के नीचे 3 से 4 फीट तक पानी भर गया. जलभराव के कारण अंडरपास के नीचे कई गाड़ियां बंद हो गईं. जलभराव के कारण यातायात भी बाधित हो गया. वहीं, बारिश की वजह से दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक जंगपुरा में भी जलभराव हो गया. यहां लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिसके कारण लोगों के घरों में रखा सामान खराब हो गया.

Advertisement
झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है

आशुतोष कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

राजधानी दिल्ली में हुई जोरदार बारिश के बाद दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाला ओखला अंडरपास बाधित हो गया है. बारिश के बाद ओखला अंडरपास के नीचे 4 फीट तक पानी भर गया है, जिसके कारण ट्रैफिक बाधित हो गया. इस कारण लोगों को लंबा टर्न लेकर आना-जाना पड़ रहा है. दिल्ली का ओखला अंडरपास दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र, कालकाजी, ग्रेटर कैलाश, संगम विहार सहित दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों को नोएडा से जोड़ता है, लेकिन बारिश के बाद यह बंद हो गया है, जिसके कारण इन इलाके के लोगों को नोएडा आने-जाने में दिक्कत हो रही है. 

Advertisement

दिल्ली में आज सुबह झमाझम बारिश हुई थी. इसके चलते दिल्ली के ओखला अंडरपास के नीचे 3 से 4 फीट तक पानी भर गया. जलभराव के कारण अंडरपास के नीचे कई गाड़ियां बंद हो गईं. जलभराव के कारण यातायात भी बाधित हो गया. ओखला अंडरपास के जरिए लोग नोएडा और आश्रम की तरफ जाते-आते हैं, लेकिन जलभराव के कारण शुक्रवार सुबह से अंडरपास बंद है.

 

जंगपुरा इलाके में घरों में भरा पानी 

बारिश की वजह से दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक जंगपुरा में भी जलभराव हो गया. यहां लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिसके कारण घरों में रखा सामान खराब हो गया. लोगों का कहना है कि शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद घरों में पानी घुसना शुरू हुआ और 2 फीट तक पानी भर गया. उन्होंने कहा कि बारिश का पानी बाथरूम, बेड रूम और किचन में भी घुस गया. राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद पॉश कॉलोनियों में से एक निजामुद्दीन ईस्ट इलाके में स्थित कई कोठियों में पानी घुस गया, इससे यहां रहने वाले लोग परेशान हो रहे हैं. 

Advertisement

भारी बारिश से थमी दिल्ली, सड़कें जलमग्न

आज सुबह हुई जोरदार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी थम सी गई. भारी बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गईं, यातायात अस्त-व्यस्त हो गया और दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर कैनॉपी गिरने से फ्लाइट्स का संचालन स्थगित कर दिया गया. हादसे में एक कैब चालक की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. 

माननीयों के बंगलों में घुसा पानी

वहीं, रोहिणी के प्रेम नगर इलाके में बिजली के तार के संपर्क में आने से 39 वर्षीय एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में निर्माणाधीन दीवार गिरने से तीन मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. प्रगति मैदान जैसी प्रमुख टनल को बंद कर दिया गया और लुटियंस दिल्ली के पॉश इलाकों सहित पूरे शहर से घरों में पानी भर जाने की खबरें आईं. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी और कांग्रेस के शशि थरूर और मनीष तिवारी तथा समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव समेत कई सांसदों के बंगले पानी में डूब गए.

बिजली आपूर्ति बाधित, कई पेड़ उखड़े

कई इलाकों में बारिश का पानी सड़कों पर भर जाने से वाहन डूब गए. कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही और कई पेड़ उखड़ गए. किशनगंज में कोडिया ब्रिज अंडरपास में पानी भर जाने से बस में फंसे यात्रियों को पुलिस और बचाव दल ने बाहर निकाला. अधिकारियों ने लाइफ जैकेट और रस्सियों से बंधी पानी की ट्यूब का इस्तेमाल कर यात्रियों को रेस्क्यू किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement