दिल्ली में प्रदूषण ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पीएम (पार्टिकुलेट मैटर) 2.5 और पीएम 10 की बात की जाए तो प्रदूषण का स्तर अभी भी 500 तक बना हुआ है. प्रदूषण की वजह से नैशनल ग्रीन ट्रिबुनल (एनजीटी) ने दिल्ली में कचरे में आग लगाने पर बैन लगा रखा है. लेकिन इसके बाद भी खुलेआम कचरों में आग लगाया जा रहा है्. बता दें, प्रदूषण की एक बड़ी वजह कचरे में लगाने वाली आग है.
फैक्ट्री वाले लगाते हैं आग
दिल्ली के सुल्तानपुरी माजरा में खुलेआम एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. यहां खुले आम आग लगा दी जाती है. ये आग इतनी बड़ी होती कि कई घंटो तक ये सुलगती रहती है और धुआं उठता रहता है.
यहां के लोगों का कहना है कि यहां कई फैक्ट्री है और वही लोग यहां आग लगाते हैं. फैक्ट्री वाले यहां ही कचरा फेंकते हैं और फिर उसमें आग लगा देते हैं. हमने कई बार विधायक और पार्षद से शिकायत की है, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ.
स्कूल के ठीक पीछे लगाते हैं आग
दिल्ली सरकार ने कुछ दिन पहले ही सरकारी स्कूल में प्रदूषण के चलते छुट्टी घोषित की थी. ताकि बच्चों की सेहत पर इसका असर ना पड़े. लेकिन सुल्तानपुरी में तो बच्चों की सेहत के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है.
यहां पर दिल्ली सरकार का ही स्कूल है और ठीक इसके पीछे दिनभर आग लगी रहती है. जिसके कारण बच्चों की सेहत ख़राब हो रही है. लोगों का कहना है की रोज़ाना यहां इसी तरह की स्थिति है और अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है. कई शिकायतें करने के बाद भी हालत जस की तस है.
शुभम गुप्ता