परमिशन के बिना बीजेपी मुख्यालय के बाहर आज प्रदर्शन करेगी AAP, दिल्ली पुलिस तैनात करेगी 1 हजार जवान

आम आदमी पार्टी के पदर्शन के चलते पुलिस रोड को ब्लॉक कर सकती है. इसकी वजह से नई दिल्ली, सेंटर दिल्ली के आस-पास भारी जाम लग सकता है. हालांकि पुलिस रूट डायवर्जन कर सकती है. दिल्ली के कई इलाकों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पंजाब से भी कार्यकर्तओं के आने की जानकारी पुलिस को मिली है.

Advertisement
दिल्ली पुलिस ने आप के प्रदर्शन को लेकर तैयारियां कर ली हैं (फाइल फोटो) दिल्ली पुलिस ने आप के प्रदर्शन को लेकर तैयारियां कर ली हैं (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी को प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी है. इसके बाद भी आप द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान भी शामिल होंगे. प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर भी है. दिल्ली के ITO के पास DDU मार्ग पर आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. करीब 1 हज़ार दिल्ली पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स को शुक्रवार को तैनात किया जाएगा. इस इलाके में हमेशा 144 धारा लगी रहती है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के पदर्शन के चलते पुलिस रोड को ब्लॉक कर सकती है. इसकी वजह से नई दिल्ली, सेंटर दिल्ली के आस-पास भारी जाम लग सकता है. हालांकि पुलिस रूट डायवर्जन कर सकती है. दिल्ली के कई इलाकों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पंजाब से भी कार्यकर्तओं के आने की जानकारी पुलिस को मिली है.

पुलिस ने भारी भीड़ की वजह से भारी बंदोबस्त करने पर मंथन किया है. DDU मार्ग पर ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी का मुख्यालय है. इसकीवजह से दिल्ली पुलिस कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है. DDU मार्ग सेंट्रल जिले में आता है. लेकिन 3 और जिलों से भी दिल्ली पुलिसकर्मियों को बुलाया जा रहा है. 10 से ज़्यादा ACP और कई डीसीपी रैंक के ऑफिसर इस दौरान तैनात रहेंगे. 8 कंपनी पैरामिल्ट्री फोर्स की भी बुलाई गई है.

Advertisement

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कथित धोखाधड़ी को लेकर बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. इस प्रदर्शन की दिल्ली पुलिस ने अनुमति नहीं दी है. एक अधिकारी ने बताया कि हम विरोध प्रदर्शन और कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करेंगे. अतिरिक्त बल भी तैनात किए जाएंगे. किसी को भी कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उस दिन यातायात को दीन दयाल उपाध्याय मार्ग से अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement