क्राइम ब्रांच के दो और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, मरकज केस की जांच कर रही है टीम

मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी जमात के मरकज में जलसे का आयोजन किया गया था, जिसमें देश और विदेश के काफी जमाती शामिल हुए थे. इनमें से काफी जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

Advertisement
कोरोना का कहर (Courtesy- PTI) कोरोना का कहर (Courtesy- PTI)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

  • इससे पहले क्राइम ब्रांच की इसी टीम का एक जवान हुआ था पॉजिटिव

  • मरकज के जलसे में शामिल जमाती पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज मामले की जांच रही दिल्ली पुलिस की रोहणी क्राइम ब्रांच टीम के दो और जवान कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के जिन दो कर्मियों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें एक हेड कांस्टेबल है और दूसरा कांस्टेबल है.

Advertisement

इससे पहले इसी टीम का एक कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद टीम के 15 कर्मियों को क्वारनटीन कर दिया गया था. मरकज की जांच में जुटी टीम के सदस्य होटल में ठहरे हुए हैं. दरअसल, मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी जमात के मरकज में जलसे का आयोजन किया गया था, जिसमें देश और विदेश के काफी जमाती शामिल हुए थे.

इस मरकज के जलसे में शामिल रहे कई जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद प्रशासन ने मरकज से 2300 से ज्यादा जमातियों को निकाला था और क्वारनटीन किया था. जब यह जानकारी सामने आई कि जलसे में शामिल रहे कई जमाती अपने-अपने राज्यों और देशों को निकल चुके हैं, तो प्रशासन ने इन जमातियों और इनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू की. अभी तक काफी संख्या में जमातियों को क्वारनटीन किया जा चुका है और उनकी कोरोना जांच कराई जा चुकी है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस मामले में तबलीगी जमात मरकज के प्रमुख मौलाना साद समेत कई लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है. इस सिलसिले में मौलाना साद को कई बार नोटिस भी भेजा जा चुका है. हालांकि अभी तक मौलाना साद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अभी हाल में मौलाना साद को जारी नोटिस में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूछा था कि क्या उन्होंने अपनी कोरोना जांच करा ली है. इससे पहले मौलाना साद ने कई बार ऑडिया जारी किया है और आजतक को ई-मेल के जरिए इंटरव्यू भी दिया है, लेकिन अभी तक वह सबके सामने नहीं आए हैं. आजतक को दिए इंटरव्यू में मौलाना साद ने कोरोना की जांच कराने का दावा किया था.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement