दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज मामले की जांच रही दिल्ली पुलिस की रोहणी क्राइम ब्रांच टीम के दो और जवान कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के जिन दो कर्मियों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें एक हेड कांस्टेबल है और दूसरा कांस्टेबल है.
इससे पहले इसी टीम का एक कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद टीम के 15 कर्मियों को क्वारनटीन कर दिया गया था. मरकज की जांच में जुटी टीम के सदस्य होटल में ठहरे हुए हैं. दरअसल, मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी जमात के मरकज में जलसे का आयोजन किया गया था, जिसमें देश और विदेश के काफी जमाती शामिल हुए थे.
इस मरकज के जलसे में शामिल रहे कई जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद प्रशासन ने मरकज से 2300 से ज्यादा जमातियों को निकाला था और क्वारनटीन किया था. जब यह जानकारी सामने आई कि जलसे में शामिल रहे कई जमाती अपने-अपने राज्यों और देशों को निकल चुके हैं, तो प्रशासन ने इन जमातियों और इनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू की. अभी तक काफी संख्या में जमातियों को क्वारनटीन किया जा चुका है और उनकी कोरोना जांच कराई जा चुकी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इस मामले में तबलीगी जमात मरकज के प्रमुख मौलाना साद समेत कई लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है. इस सिलसिले में मौलाना साद को कई बार नोटिस भी भेजा जा चुका है. हालांकि अभी तक मौलाना साद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
अभी हाल में मौलाना साद को जारी नोटिस में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूछा था कि क्या उन्होंने अपनी कोरोना जांच करा ली है. इससे पहले मौलाना साद ने कई बार ऑडिया जारी किया है और आजतक को ई-मेल के जरिए इंटरव्यू भी दिया है, लेकिन अभी तक वह सबके सामने नहीं आए हैं. आजतक को दिए इंटरव्यू में मौलाना साद ने कोरोना की जांच कराने का दावा किया था.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
अरविंद ओझा