दिल्ली पुलिस ने महिपालपुर के एक मुद्रा विनिमय (करंसी एक्सचेंज) की दुकान पर हुई हथियारों की लूट के मामले को सुलझाने का दावा किया है. इस लूट में शामिल बाबा गैंग के दो बदमाश गौरव (20) और दीपांशु (21) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल, तीन देसी कट्टे, 10 जिंदा कारतूस और ₹20 हजार कैश बरामद किया.
यह घटना 14 फरवरी की सुबह 11 बजे की है, जब तीन हथियारबंद बदमाश महिपालपुर स्थित मुद्रा विनिमय की दुकान में घुस गए और गोलियां चलाते हुए ₹1.5 लाख नकद और ₹6 लाख की विदेशी मुद्रा लूटकर फरार हो गए. इस वारदात के तुरंत बाद पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को सूचना मिली और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.
दक्षिण-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक कार का सुराग मिला, जिसे भोला शंकर नाम के व्यक्ति ने किराए पर लिया था. भोला शंकर इस गिरोह का सरगना बताया जा रहा है.
बाबा गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार
मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर पुलिस की टीमों ने गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत और हरिद्वार में दबिश दी. आरोपियों गौरव और दीपांशु को एक चोरी की बाइक से भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये दोनों बाबा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं, जिसे भोला शंकर चला रहा है. दीपांशु पहले कबड्डी खिलाड़ी रह चुका है और उस पर हरियाणा में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. गौरव सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था, लेकिन जल्द पैसा कमाने के लालच में गैंग से जुड़ गया.
कबड्डी खिलाड़ी रह चुका है दीपांशु
पुलिस के अनुसार, भोला शंकर एक खतरनाक अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं. वह गिरोह के लिए लगातार नए अपराधों की योजना बना रहा था और इस लूट से मिली रकम का इस्तेमाल भविष्य की वारदातों में करने वाला था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
aajtak.in