दिल्ली में नॉर्थ और ईस्ट MCD शिक्षकों की हड़ताल खत्म

सफाईकर्मियों की हड़ताल के छठे दिन दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के हजारों शिक्षकों ने भी काम पर आने से इनकार कर दिया, जिससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है.

Advertisement
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

स्‍वपनल सोनल

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

दिल्ली में बकाया वेतन की मांग को लेकर जहां एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल शनिवार को 11वें दिन भी जारी है, वहीं डॉक्टरों के एक धड़े के बाद नॉर्थ और ईस्ट एमसीडी के शि‍क्षकों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है. निगम शि‍क्षक बीते सोमवार से हड़ताल पर थे.

गौरतलब है कि सफाईकर्मियों की हड़ताल के छठे दिन दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के हजारों शिक्षकों ने भी काम पर आने से इनकार कर दिया, जिससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है. पूर्व में ‘चॉक डाउन’ हड़ताल घोषित करने वाले शिक्षकों ने सोमवार को पूर्ण हड़ताल पर जाने का फैसला किया था. पांच दिन के बाद शनिवार को उत्तरी और पूर्वी निगम स्कूलों के शिक्षकों ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है.

Advertisement

12000 शिक्षक थे हड़ताल पर
एक वरिष्ठ नगर निगम अधिकारी ने बताया कि अब तक एनडीएमसी और ईडीएमसी के करीब 1,100 स्कूलों के लगभग 12,000 शिक्षकों की हड़ताल से करीब सात लाख छात्र प्रभावित हो रहे थे. नगर निगम शिक्षक संघ के महासचिव रामनिवास सोलंकी ने पूर्ण हड़ताल की घोषणा करते हुए कहा था, 'शिक्षक समस्याओं का सामना कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें दो-तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया है. केवल यही नहीं पेंशन, जीपीएफ और बकाए जैसे दूसरे भुगतान भी नहीं किए गए हैं.'

हाई कोर्ट ने एमसीडी को लगाई फटकार
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहर में सफाई का काम ठप पड़ गया है. जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है, जबकि एमसीडी कर्मचारी कई जगहों पर कूड़ा फेंककर भी प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को हाई कोर्ट ने भी मामले में एमसीडी को फटकार लगाते हुए सवाल किए कि हड़ताल को लेकर निगम ने अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?

Advertisement

एलजी ने की लोन की पेशकश
शुक्रवार को तीनों नगर निगम के मेयरों ने उपराज्यपाल नजीब जंग से भी मुलाकात की है. उपराज्यपाल ने डीडीए फंड से बकाया वेतन के लिए सरकार को लोन की पेशकश की है, वहीं देर रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरवील के बंगलुरु से ट्वीट कर बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह कर्मचारियों को हड़ताल नहीं तोड़ने के लिए दबाव बना रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement