मनीष सिसोदिया का संबित पात्रा पर हमला, बोले- देश के लोग वैक्सीन चाहते हैं, केजरीवाल के प्रति गाली सुनना नहीं

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पर हमला बोला है. सिसोदिया ने पूछा है कि क्या संबित पात्रा को सीएम केजरीवाल को गाली देने के लिए ही बैठाया गया है?

Advertisement
मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया संबित पात्रा पर हमला (फाइल फोटो-PTI) मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया संबित पात्रा पर हमला (फाइल फोटो-PTI)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST
  • मनीष सिसोदिया का संबित पात्रा पर हमला
  • पूछा- क्या उन्हें गाली देने के लिए बैठाया है

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा पर करारा हमला बोला है. संबित पात्रा अक्सर मुख्यमंत्री केजरीवाल पर आरोप लगाते रहते हैं. इसी को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा कि क्या बीजेपी ने संबित पात्रा को सीएम केजरीवाल को गाली देने के लिए ही बैठाया है? उन्होंने कहा कि देश के लोग वैक्सीन चाहते हैं, केजरीवाल को लेकर गाली नहीं सुनना चाहते.

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने कहा, "क्या संबित पात्रा को सीएम केजरीवाल को गाली देने के लिए ही बैठाया गया है? देश का इतना बड़ा नेता ऐसी बात कर रहा है. उसके पास कोरोना से लड़ने का कोई विजन नहीं है."

उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि संबित पात्रा वैक्सीन के बारे में बताएंगे लेकिन वो सिर्फ केजरीवाल को गाली देते रहे. बीजेपी वालों से वैक्सीन के बारे में पूछ लो तो कहते हैं कि केजरीवाल खराब है. देश की सत्ता में बैठी पार्टी के पास यही काम है."

सिसोदिया ने कहा, "बच्चों की वैक्सीन विदेश में क्यों बेच दी संबित पात्रा? जवाब तो देना पड़ेगा. देश के लोग वैक्सीन चाहते हैं, केजरीवाल के प्रति गाली नहीं सुनना चाहते. बीजेपी के नेता भी वैक्सीन से बचेंगे ना कि गाली देकर." उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि 36 हजार करोड़ रुपए का क्या हुआ? वैक्सीन कब मिलेगी? वैक्सीन की किल्लत क्यों है?

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement