नए साल के जश्न में पैग मारकर कर रहे थे ड्राइविंग, दिल्ली के CP में कटा 50 लोगों का चालान

दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर कनॉट प्लेस में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 50 से ज्यादा लोगों पर एक्शन लिया. इस दौरान 21 लोगों के खिलाफ रैश ड्राइविंग करने की वजह से कार्रवाई की गई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

2024 को अलविदा कहकर दुनिया 2025 का स्वागत कर रही है. नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. इसी जश्न के बीच नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली के कनॉट प्लेस में 50 से ज्यादा लोगों पर पुलिस ने एक्शन लिया.

दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर कनॉट प्लेस में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 50 से ज्यादा लोगों पर एक्शन लिया. इस दौरान 21 लोगों के खिलाफ रैश ड्राइविंग करने की वजह से कार्रवाई की गई. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, कनॉट प्लेस के पास शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 57 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 519 चालान काटे गए हैं. इनमें से 47 चालान दिल्ली बॉर्डर पर काटे गए हैं. इस बीच खबर है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर दिल्ली में एक्सीडेंट की कोई घटना नहीं हुई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement