दिल्ली में आज भी नहीं मिलेगी साफ हवा, बना हुआ है खतरा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली के तीन दिन बाद भी हवा की क्वालिटी में सुधार नहीं होने और स्मॉग की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव) प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव)

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

दिवाली के बाद से देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में हवा की क्वालिटी सुधरने का नाम नहीं ले रही है. हवा में प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. सरकारी एजेंसी सफर (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की हवा की गुणवत्ता शनिवार तक गंभीर स्तर की ही रहेगी.

दिल्ली में आतिशबाजी से निकलने वाले धुएं और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की वजह से हवा काफी खराब हो चुकी है. हालांकि, दिल्ली की हवा की गुणवत्ता शुक्रवार को गंभीर श्रेणी में बनी रही जबकि प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार देखने को मिला है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी (Delhi Pollution Control Committee) के मुताबिक पीएम-10 की मात्रा पांच गुना ज्यादा प्रदूषित है जबकि पीएम- 2.5 की मात्रा भी पांच गुना ज्यादा प्रदूषित है.

Advertisement

आप सरकार ने आपात कदम के तौर पर भारी और मध्यम भार वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा दी है. बता दें कि वायु की गुणवत्ता गुरुवार को गंभीर से 'बेहद गंभीर' की श्रेणी में पहुंच गई थी. शहर में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 642 दर्ज की गई थी, जो गुरुवार की अपेक्षा कम होकर 426 पर आया.

सरकारी एजेंसी ने कहा सैटेलाइट ने मिली तस्वीरों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में जबरदस्त आग की कई घटना दर्ज की गईं हैं. ताजा सफर मॉडल के अनुसार बड़े पैमाने पर भारी हवा दिल्ली की तरफ बह रही है.

मौसम का पूर्वानुमान करने वाले सिस्टम ने बताया कि जहां पराली जलाई जा रही है, उन इलाकों के चारों तरफ हवा पहले ही भारी हो चुकी है. इसका कारण नमी का और प्रदूषण फैलाने वाले कारकों का बढ़ना है. यह भारी हवा दिल्ली की ओर जाएगी और यह स्थिति अगले 24 घंटों तक बनी रहेगी.

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए भारी और मध्यम वाहनों के प्रवेश पर तीन दिनों के लिए रोक लगा दी गई है. इसकी शुरुआत गुरुवार को रात 11 बजे से हुई थी. यह प्रतिबंध 11 नवंबर तक जारी रहेगा. इससे प्रदूषण कम होने के आसार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement