दिल्ली-एनसीआर के लोगों को झुलसाती गर्मी से बड़ी राहत मिली, जब दोपहर के बाद अचानक मौसम बदला और कई इलाकों में तेज बारिश हुई. बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई और लोगों ने राहत की सांस ली. नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद और फरीदाबाद सहित दिल्ली के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दिल्ली-एनसीआर और इससे सटे हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के कई हिस्सों में अगले कुछ घंटों के दौरान तेज़ धूल भरी आंधी के बाद गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज़ हवाएं (40-70 किमी प्रति घंटा) चलने की चेतावनी जारी की गई है.
ये इलाके रहेंगे प्रभावित
दिल्ली-एनसीआर: बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, लोनी, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा.
हरियाणा: यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, नारवाना, करनाल, फतेहाबाद, राजौंद, असंध, सफीदों, बड़वाला, जींद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, हांसी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मातनहेल, झज्जर, लोहारू, फरुखनगर, कोसली, महेन्द्रगढ़, सोहना, रेवाड़ी, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल
उत्तर प्रदेश: गंगोह, शामली, कांधला, बड़ौत, बागपत, खेकरा, नंदगांव, बरसाना, आगरा, जाजउ, टुंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद
राजस्थान: पिलानी, भिवाड़ी, झुंझुनू, तिजारा, खैरथल, कोटपुतली, अलवर, विराटनगर, नगर, डीग, लक्ष्मणगढ़, राजगढ़, नदवई, भरतपुर, महवा, मेहंदीपुर बालाजी, बयाना, धौलपुर
IMD ने जारी की चेतावनी
IMD ने लोगों को सलाह दी है कि घर से बाहर न निकलें जब तक ज़रूरी न हो. खुले स्थानों, पेड़ों या बिजली के खंभों के पास खड़े न हों. वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और मौसम संबंधी आगे की जानकारी पर नज़र रखें.
जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी
वहीं, जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी क्षेत्रों में तेज बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया. उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी के तुलैल और रजदान टॉप, दक्षिण कश्मीर के शोपियां स्थित पीर की गली, श्रीनगर-लेह हाईवे पर स्थित ज़ोजिला पास समेत कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई.
घाटी के मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश
एहतियात के तौर पर प्रशासन ने बांदीपोरा-गुरेज मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. वहीं, श्रीनगर सहित घाटी के मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट आई है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. अगले 24 घंटों के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और घाटी में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.
कुमार कुणाल