दिल्ली में 5 रुपये की बीड़ी के लिए मां-बाप के सामने बेटे का कत्ल

दिल्ली में पांच रुपये के बीड़ी का बंडल उधार नहीं देने पर दो युवकों ने मां-बाप के सामने उनके बेटे की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
बिलखते मृतक के परिजन बिलखते मृतक के परिजन

राम कृष्ण / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महज पांच रुपये के बीड़ी के बंडल के लिए दो लोगों ने चाकुओं से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी. मामला दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का है. यहां लाल स्टेडियम के पास एक छोटी सी दुकान है. ये दुकान पास की झुग्गी में रहने वाला एक शख्स चलाता है. वारदात के वक्त दुकानदार की पत्नी दुकान में बैठी थी, तभी दो लड़के पांच रुपये की बीड़ी का बंडल लेने आए.

Advertisement

महिला ने दोनों को बीड़ी उधार देने से मना कर दिया. बस इतनी छोटी सी बात लेकर दोनों युवकों का महिला के साथ झगड़ा शुरू हुआ और फिर देखते ही देखते मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. शोर शराबा सुनकर पास में मौजूद महिला का बेटा गौरव वहां आ गया. गौरव के पिता भी वहीं थे. गौरव को देखते ही दोनों युवक महिला को छोड़कर उस पर टूट पड़े.

दोनों युवकों ने देखते ही देखते मां और पिता के सामने गौरव की हत्या कर दी. इतने में शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और कत्ल करके भाग रहे दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. फिर आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ में पता चला कि गौरव गोद लिया हुआ बच्चा था.

Advertisement

गौरव की मौत के बाद से मां-बाप बेहद सदमे में हैं. दोनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं, जिनकी पहचान कुणाल और राहुल के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक झगड़े के दौरान कुणाल ने गौरव के दोनों हाथ पकड़े थे और राहुल ने ताबड़तोड़ चाकुओं से वार किया था. इसमें गौरव की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement