दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की (DMRC) अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 14 मेट्रो स्टेशनों (Metro Station) पर ई- बसों (E BUSES) को शामिल करने की योजना है. DMRC 14 मेट्रो स्टेशनों को कवर करते हुए 10 रूटों पर 24 सीटर 100 इलेक्ट्रिक एसी लो फ्लोर (400 मिमी तक) बसों (Electric AC Bus) को शामिल करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है.
ये बसें दो ऑपरेटरों द्वारा दो समूहों में चलाई जाएंगी. इन्हें उत्तर और पूर्व क्लस्टर (North and East Cluster) के रूप में जाना जाता है, जो कि 10 रूटों या 14 स्टेशनों को कवर करती है.
एक या दो महीने के अंदर 25 E- BUSES का बेड़ा जल्द ही चालू हो जाएगा. संचालन शुरू करने की सही तारीख की सूचना विभाग द्वारा दी जाएगी. शेष 75 ई-बसें उसके बाद चरणबद्ध तरीके से अगले कुछ महीनों में धीरे-धीरे शामिल की जाएंगी.
ई-बसों की मुख्य विशेषताएं-
1- शहरी बस स्पेसिफिकेशन का पालन
2- जीपीएस से लैस
3- यात्री सूचना प्रणाली से लैस
4- सीसीटीवी, पैनिक बटन आदि से भी बसें होंगी लैस
किन-किन रास्तों पर चलेगी..
ये ई- बसें 14 मेट्रो स्टेशनों को कवर करते हुए 10 रूटों [प्रत्येक क्लस्टर में 5] पर चलाई जाएंगी.
उत्तर क्लस्टर-
1- मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन से जगत पुरी
2- मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन से बुराड़ी गांव
3- जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन से भलस्वा ब्लॉक डी
4- आजादपुर मेट्रो स्टेशन से शालीमार बाग मेट्रो स्टेशन
5- शालीमार बाग मेट्रो स्टेशन से नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन
पूर्वी क्लस्टर-
1- त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन से मयूर विहार फेज-III
2- त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन से मंडावली
3- आनंद विहार आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन
4- शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन से गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन
5- शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन टू मदर डेयरी
कुमार कुणाल