'अच्छे होंगे 5 साल'...MCD चुनाव नतीजों से पहले AAP ने जारी किया नया नारा

एमसीडी में बीजेपी पिछले 15 साल से काबिज है. लेकिन एग्जिट पोल में जिस तरह के संकेत मिले हैं, उससे लगता है कि AAP इस बार बीजेपी के गढ़ को तोड़ने में सफल हो सकती है. इससे पहले 2017 चुनाव में 270 सीटों में से बीजेपी को 183, कांग्रेस को 36 और आप को 41 सीटें मिली थीं. 

Advertisement
AAP का नया नारा- अच्छे होंगे 5 साल, MCD में भी केजरीवाल AAP का नया नारा- अच्छे होंगे 5 साल, MCD में भी केजरीवाल

अमित भारद्वाज / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. एग्जिट पोल में जीत देखकर आम आदमी पार्टी गदगद है. इसी बीच पार्टी ने नया नारा जारी किया है. AAP ने नारा दिया है 'अच्छे होंगे 5 साल, MCD में भी केजरीवाल'. आप के दफ्तर में ये नारे लिखे बैनर लगाए गए हैं.

Advertisement

एग्जिट पोल के मुताबिक, एमसीडी की 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 149-171 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 69 से 91 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस के महज 3 से 7 सीटें जीतने के संकेत दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने जीत की तैयारियां शुरू कर दी हैं. आप के दफ्तर को सजाया गया. पार्टी दफ्तर में गुब्बारे लगाए गए हैं. पूरा दफ्तर बैनरों से पट गया है. इतना ही नहीं सुबह से पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं और नेताओं का जुटना शुरू हो गया है. 

15 साल से काबिज है बीजेपी

एमसीडी में बीजेपी पिछले 15 साल से काबिज है. लेकिन एग्जिट पोल में जिस तरह के संकेत मिले हैं, उससे लगता है कि AAP इस बार बीजेपी के गढ़ को तोड़ने में सफल हो सकती है. इससे पहले 2017 चुनाव में 270 सीटों में से बीजेपी को 183, कांग्रेस को 36 और आप को 41 सीटें मिली थीं. 

Advertisement

1,349 उम्मीदवार मैदान में

इस बार MCD चुनावों में 250 वॉर्ड में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में थे. दिल्ली के 250 वॉर्डों में कुल 50.47 फीसदी मतदान हुआ. यह 2017 में हुए चुनाव के मुकाबले तीन फीसदी कम दर्ज किया गया. इससे पहले दिल्ली के निकाय चुनाव में 2017 में 53.55 फीसदी, 2012 में 53.39 फीसदी और 2007 में 43.24 फीसदी मतदान हुआ था.

केजरीवाल ने जीत से पहले दिल्लीवासियों को दी बधाई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एग्जिट पोल में एमलीजी चुनावों में आम आदमी पार्टी को क्लीन स्वीप के बाद दिल्लीवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के नागरिकों को बधाई देना चाहता हूं. मैं भी इन एग्जिट पोल को फॉलो कर रहा था. ऐसा लग रहा है कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी के लिए यह अच्छे नतीजे हैं. लेकिन हम अंतिम नतीजे आने तक इंतजार करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement