दिल्ली: लापरवाही से गाड़ी चलाने पर टोका तो बदमाशों ने दो भाइयों पर चाकू से किया हमला, एक की मौत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बाइक सही से चलाने की सलाह देने पर तीन लोगों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में बाइक सवार तीन लोगों ने कथित तौर पर 22 वर्षीय एक व्यक्ति को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि उसका भाई घायल हो गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने बताया कि मामले में विकास (22) नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है.

Advertisement

दशहरा मेले से लौटने के दौरान हुआ विवाद

मृतक की पहचान प्रताप नगर निवासी अंकुर के रूप में हुई है. शनिवार को अंकुर अपने भाई हिमांशु के साथ दशहरा मेले से लौट रहा था, तभी यह घटना हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार सबोली रोड पर अंकुर और हिमांशु ने बाइक पर सवार तीन लोगों को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: चार लाख रुपये के नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्तार, गिरोह का पर्दाफाश

इसको लेकर तीनों ने गाड़ी रोक दी और अंकुर व हिमांशु की पिटाई शुरू कर दी. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एक आरोपी ने चाकू निकाला और दोनों भाइयों पर वार कर दिया. हिमांशु की गर्दन और जांघ पर चाकू के घाव हो गए, जिसके बाद वह अंकुर को ई-रिक्शा से नजदीकी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

सीने, पेट और जांघ में चोट के निशान

अधिकारी ने कहा कि मृतक के सीने, पेट और जांघ पर चाकू से कई वार किए गए हैं. हमने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी दो अभी भी फरार हैं. उन्होंने आगे कहा कि अंकुर का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है.

घटना का एक कथित सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें तीन लोग दोनों भाइयों पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फुटेज में एक व्यक्ति हमलावरों में से एक को पकड़ने की कोशिश करते हुए भी दिखाई दे रहा है, जबकि वे भाग रहे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement