दिल्ली: वकील पर चाकू से हमला... किशोर समेत 2 गिरफ्तार

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में पुलिस ने एक किशोर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने एक वकील पर चाकू से हमला किया था. जिससे वकील घायल हो गया था.

Advertisement
वकील पर चाकू से हमला करने के मामले में दो गिरफ्तार. (Photo: Representational ) वकील पर चाकू से हमला करने के मामले में दो गिरफ्तार. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में पुलिस ने एक किशोर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने एक वकील पर चाकू से हमला कर दिया था. जिससे वकील गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

अधिकारी के मुताबिक यह घटना 18 जुलाई की शाम को हुई, जब पीड़ित वकील समेत तीन दोस्त सड़क किनारे बातचीत कर रहे थे. पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो राहगीरों ने उनकी मौजूदगी पर आपत्ति जताई, जिसके बाद बहस हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पिता को बचाने दौड़ी थी मासूम परी, दबंगों ने चाकू से मार डाला... अब आरोपियों के मकान पर चला बुलडोजर

वकील को 5 जगहों पर लगी है चोट

पुलिस के अनुसार वकील ने राहगीरों को चेतावनी दी और उन्हें धमकी दी कि अगर वे नहीं हटे तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. जिसके बाद वे मौके से चले गए, लेकिन कुछ ही देर बाद वापस आ गए और वकील पर किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया.

वकील को पांच जगहों पर चोट लगी है. साथ ही वकील के दहीने तरफ घाव भी हुआ है, जो चाकू से लगा है. फिलहाल वकील को घटना के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.

पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

Advertisement

घटना को लेकर गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान आरोपियों की पहचान मातादीन (18) और एक किशोर के रूप में हुई. फिलहाल दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement