दिल्ली में आश्रम के बाद अब एक और फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया है. धौलाकुआं से वेस्ट दिल्ली जाने के लिए इस्तेमाल होने वाला जनक सेतु फ्लाईओवर रिपेयरिंग वर्क्स के लिए बंद किया गया है. इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, धौलाकुआं से पश्चिमी दिल्ली जाने वालों के लिए पंखा रोड होते हुए सागरपुर फ्लाईओवर के जरिए रूट डायवर्ट किया गया है. इस एडवाइजरी में बताया गया है कि जनक सेतु फ्लाईओवर को रिपेयरिंग के लिए तीन सप्ताह तक बंद रखा जाएगा.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में बताया है कि धौला कुआं से द्वारका जाने वाले लोग स्टेशन रोड होते हुए गोपीनाथ बाजार के जरिए जाएं. इसके अलावा रिंग रोड से आने वाले यात्री थिमैया रोड से आएं. वहीं सदर बाजार से आने वाले लोग पंखा रोड होते हुए द्वारका और जनकपुरी की तरफ जाएं.
यात्रियों को घर से जल्दी निकलने की सलाह
इसके साथ ही जो यात्री एयरपोर्ट से आ रहे हैं, उन्हें द्वारका पालम रोड से जाने की सलाह दी गई है. दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से रेलवे स्टेशन जाने के लिए नांगल राया गांव से यूटर्न लेने की सलाह दी गई है. इसके अलावा जो यात्री आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जाना चाहते हैं, उन्हें तय समय से थोड़ा जल्दी घर से निकलने की सलाह दी गई है ताकि वो सही समय पर पहुंच सकें.
45 दिनों के लिए बंद है आश्रम फ्लाईओवर
बता दें कि इससे पहले नोएडा से दिल्ली और बदरपुर से साउथ दिल्ली को जोड़ने वाले आश्रम फ्लाईओवर को रिपेयरिंग के लिए बंद किया गया है. उसे एक जनवरी से 15 फरवरी तक बंद रखा गया है, उस पर अभी काम चल रहा है. आश्रम चौक से DND फ्लाईओवर तक आश्रम फ्लाईओवर को बढ़ाया जा रहा है. आश्रम चौक के पास मौजूदा फ्लाईओवर को नए फ्लाईओवर से जोड़ना है. माना जा रहा है कि इसमें 30 से 45 दिन का वक्त लग सकता है.
राम किंकर सिंह