दिल्ली: हवाला कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, 14 करोड़ कैश जब्त

छापेमारी में आयकर विभाग को कई शेल कंपनियों का पता चला है. इन शेल कंपनियों के जरिए फर्जी बिक्री और खरीद के बिल तैयार होते थे और हवाला के पैसों का हेर-फेर किया जाता था.

Advertisement
हवाला कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड (फाइल फोटो) हवाला कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST
  • आयकर विभाग ने दिल्ली में की बड़ी कार्रवाई
  • हवाला कारोबारियों के ठिकानों पर मारे छापे
  • 14 करोड़ रुपये कैश किया गया है जब्त

आयकर विभाग ने मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली के कई हवाला कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ छापा मारे गए. आयकर विभाग के मुताबिक, हवाला कारोबारी गैरकानूनी तरीके से दिल्ली में हवाला के जरिए मार्केट में पैसे रूट करने और संभालने का धंधा करते हैं. 

छापेमारी में आयकर विभाग को कई शेल कंपनियों का पता चला है. इन शेल कंपनियों के जरिए फर्जी बिक्री और खरीद के बिल तैयार होते थे और हवाला के पैसों का हेर-फेर किया जाता था. इन शेल कंपनियों पर 2 महीने के अंदर कई बैंक अकाउंट खुले और बंद हुए.

Advertisement

इन बैंक अकाउंट से 300 करोड़ के बिक्री और खरीद के फर्जी बिल बनाए जाने का पता चला है. इसके अलावा कई दस्तावेज और अहम सबूत मिले हैं साथ 14 करोड़ कैश भी जब्त हुआ है. बता दें कि हवाला कारोबारियों के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. अक्टूबर महीने में भी आयकर विभाग ने हवाला कारोबारियों पर छापे मारकर 62 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की थी. संदिग्ध अवैध पैसा डेटा एंट्री ऑपरेटर संजय जैन और उनके सहयोगियों का है.

देखें: आजतक LIVE TV

62 करोड़ रुपये कैश दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 42 जगहों पर छापेमारी में जब्त की गई. आयकर विभाग ने कहा कि इस दौरान हवाला रैकेट द्वारा कथित रूप से करीब 500 करोड़ रुपये के अवैध लेनदेन के संकेत मिले. जिन परिसरों में छापे मारे गए, वहां 2000 रुपये और 500 रुपये के नोट छिपाकर रखे गए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement