एयरपोर्ट पर मिले लावारिस बैग में जिसे पुलिस ने समझा RDX, वो निकला समुद्री शंख

एयरपोर्ट पर मिले लावारिस बैग का मालिक थाने पहुंचा और उसने बताया कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ स्पाइस जेट की फ्लाइट से मुंबई से दिल्ली आया था. उसने बताया कि गलती से उसका बैग छुट गया था. जिसमें चॉकलेट, लैपटॉप का चार्जर, काजू, मिठाई और कपड़े थे.

Advertisement
एयरपोर्ट पर बढ़ा दी गई थी सुरक्षा (फोटो-ANI) एयरपोर्ट पर बढ़ा दी गई थी सुरक्षा (फोटो-ANI)

पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:29 AM IST

  • हरियाणा के एक शख्स का निकला लावारिस मिला बैग
  • मुंबई से दिल्ली आने के बाद गलती से छुट गया था बैग

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर शुक्रवार को संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया था. एयरपोर्ट पर मिले लावारिस बैग का मालिक सामने आ गया है और वो हरियाणा का रहने वाला है.

मालिक गलती से एयरपोर्ट पर छोड़ गया था बैग

दरअसल, एयरपोर्ट पर मिले लावारिस बैग का मालिक थाने पहुंचा और उसने बताया कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ स्पाइस जेट की फ्लाइट से मुंबई से दिल्ली आया था. उसने बताया कि गलती से उसका बैग छुट गया था. जिसमें चॉकलेट, लैपटॉप का चार्जर, काजू, मिठाई और कपड़े थे. पुलिस के इसे वेरिफाई किया और क्लीन चिट दे दी.

Advertisement

वेरिफिकेशन के बाद पुलिस से दी क्लीन चिट

बैग के मालिक का नाम शाहिद है, जो हरियाणा के बल्लभगढ़ का रहने वाला है. शख्स की शिकायत और बैग में मिले सामान की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने इसे वेरिफाई किया और सीआईएसएफ को भी इसकी जानकारी दे दी गई. पुलिस के मुताबिक बैग में लैपटॉप का चार्जर था, जिसे बिजली का तार कहा जा रहा था. सीआईएसएफ के मुताबिक बैग में समुद्री शंख भी मिले हैं. जिसे शुरुआती जांच में डॉग स्क्वायड ने RDX बताया.

क्या था पूरा मामला?

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया था. संदिग्ध बैग को पुलिस ने कब्जे में ले लिया था और एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. सुरक्षा एजेंसियों को बैंग में आरडीएक्स मिलने की आशंका थी. जिसके लिए फारेंसिक जांच कराने की बात की जा रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement