दिल्ली एयरपोर्ट पर मिला लावारिस बैग, RDX की आशंका, फारेंसिक जांच शुरू

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया. इस बैग से सुरक्षा एजेंसियों को RDX मिला है.

Advertisement
एयरपोर्ट पर सुरक्षा चाक चौबंद (फोटो-ANI) एयरपोर्ट पर सुरक्षा चाक चौबंद (फोटो-ANI)

चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

  • IGI एयरपोर्ट पर मिला एक लावारिस बैग
  • पुलिस ने बैग को कब्जे में लिया, सुरक्षा बढ़ी

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया. इस बैग से सुरक्षा एजेंसियों को RDX की आशंक है. संदिग्ध बैग मिलने की सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने बैग को कब्जे में ले लिया है. हालांकि, सीआईएसएफ ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के अधिकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को शुक्रवार तड़के करीब 1 बजे एक संदिग्ध बैग मिलने की खबर मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है. जांच में बैग से आरडीएक्स मिलने की आशंका जताई गई है.

हालांकि, सीआईएसएफ के एडीजी एमए गणपति ने कहा कि बैग में आरडीएक्स या किसी अन्य विस्फोटक की पुष्टि नहीं है. एयरपोर्ट के बाहर लावरिस बैग पाया गया था, जिसे बॉम्ब प्रूफ गाड़ी में ले जाया गया. फिलहाल फारेंसिक टीम जांच कर रही है. पुष्टि होने में 24 घंटे का समय लगेगा.

शुक्रवार तड़के एक बजे पिलर नंबर 4 की इंट्री के पास एक संदिग्ध बैग मिला. इसे सीआईएसएफ के कॉस्टेबल वीके सिंह ने देखा. बैग को कब्जे में लेकर ईवीडी जांच किया गया. इस दौरान बैग के अंदर आरडीएक्स जैसा विस्फोटक मिला. तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और यात्रियों-गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया था, जिसे सुबह 3 बजे फिर से शुरू कर दिया गया.

Advertisement

रोक दी गई थी यात्रियों-गाड़ियों की आवाजाही

एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद टर्मिनल 3 के सामने का रोड बंद कर दिया गया था. वहीं एयरपोर्ट पर लोगों को टर्मिनल-3 से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई थी. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

लावारिस बैग को तुरंत किया गया शिफ्ट

लावारिस बैग मिलने के बाद एयरपोर्ट के डिप्टी कमिश्नर संजय भाटिया ने कहा कि बैग को सीआईएसएफ की मदद से हटा दिया गया और दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. इसे अभी तक नहीं खोला गया है. ऐसा लगता है कि इसके अंदर कुछ बिजली के तार हैं. हमने एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement