Mohalla Buses: दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों के लिए शुरू हुईं मोहल्ला बसें, जानें क्या है रूट, किराया और खासियत

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली सरकार की मोहल्ला बस सेवा का ट्रायल रन दो मार्गों पर शुरू हो गया है. वहीं इस बस सेवा का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी की समस्या का समाधान करना है.

Advertisement
Mohalla Bus Service Mohalla Bus Service

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

दिल्ली सरकार की मोहल्ला बस सेवा का ट्रायल रन शुरू हो गया है. सोमवार से दो मार्गों पर ट्रायल रन शुरू हो गया और यह एक सप्ताह तक जारी रहेगा. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि इस योजना के तहत 2,080 बसें चलाई जाएंगी और साल 2025 तक बसों की संख्या को और बढ़ाया जाएगा. वहीं इनमें से 1,040 बस डीटीसी द्वारा और बाकी डीआईएमटीएस द्वारा संचालित की जाएंगी.

Advertisement

कितना है किराया

मोहल्ला बसों का किराया दिल्ली सरकार की एसी बसों के समान होगा यानी इन बसों के लिए भी टिकट 10, 15 और 20 रुपये रखा गया है और महिलाएं इन बसों में पिंक पास का उपयोग करके मुफ्त सवारी का लाभ उठा सकती हैं.

भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के लिए तैयार की गईं बसें

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि मोहल्ला बस सेवा की शुरुआत हमारे शहर में अंतिम मील की कनेक्टिविटी को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बताया कि ये बसें सीमित सड़क चौड़ाई वाले अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने के लिए डिजाइन की गई हैं, जो स्थानीय लोगों के लिए एक विश्वसनीय और कुशल परिवहन विकल्प प्रदान करती हैं. वहीं इस ट्रायल से पता चलेगा कि कहीं बस में कोई कमी तो नहीं है और फीडबैक प्राप्त करने में मदद मिलेगी. वहीं यह सेवा दिल्लीवासियों की जरूरतों को पूरा करती है. 

Advertisement

इन दो रूट्स पर चल रहीं मोहल्ला बसें

मंत्री ने बताया कि आईआईटी-दिल्ली सहित विभिन्न संगठनों की मदद से मार्गों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ट्रायल रन दो मार्गों - प्रधान एन्क्लेव पुश्ता से मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन और अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से मयूर विहार फेज-III पेपर मार्केट पर सात दिनों तक जारी रहेगा. यात्रियों द्वारा आसानी से पहचाने जाने के लिए बसों को हरे रंग से रंगा गया है, इनमें 196 किलोवाट की कुल क्षमता वाले छह बैटरी पैक लगे हैं, जो 45 मिनट में चार्ज होने के साथ 200 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करते हैं.

10 किलोमीटर को होगा रूट

नौ मीटर लंबी इन बसों में 23 यात्री सीटें हैं और इनमें खड़े होकर 13 यात्री बैठ सकते हैं. वहीं इसमें छह सीटें गुलाबी रंग की हैं, जो महिला यात्रियों के लिए आरक्षित हैं. दिल्ली सरकार वर्तमान में अंतिम मील कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) से मिली 100 बसों का संचालन कर रही है. इन मोहल्ला बसों की अधिकतम रूट लंबाई 10 किलोमीटर है. इसके अलावा ये बसें पहले और आखिरी मील की कनेक्टिविटी को बढ़ाने में मदद करेंगी. 

पार्किंग के लिए बनाए गए 16 डिपो

दिल्ली सरकार ने मोहल्ला बसों की पार्किंग और रखरखाव के लिए शहर भर में 16 डिपो बनाए हैं. 

Advertisement

1. पूर्वी जोन, गाजीपुर डिपो में 60 मोहल्ला बसें होंगी. पूर्वी विनोद नगर में 180 मोहल्ला बसें होंगी. 

2. पश्चिम जोन द्वारका मुख्य डिपो में 40 मोहल्ला बसें होंगी. द्वारका सेक्टर 2 डिपो में 180 मोहल्ला बसें होंगी. केशोपुर डिपो 180 मोहल्ला बसों को समायोजित करेगा. पीरागढ़ी डिपो में 135 मोहल्ला बसें होंगी. शादीपुर डिपो में 230 मोहल्ला बसें होंगी. द्वारका सेक्टर 9 डिपो में 20 मोहल्ला बसें होंगी. 

3. दक्षिण जोन, कुशक नाला डिपो में 350 मोहल्ला बसें होंगी. अंबेडकर नगर डिपो में 180 मोहल्ला बसें होंगी. 

4. उत्तरी जोन, मुंडका डिपो में 60 मोहल्ला बसें होंगी. नांगलोई डीएमआरसी में 60 मोहल्ला बसें होंगी. नांगलोई डीटीसी डिपो में 180 मोहल्ला बसें होंगी. रिठाला डिपो में 70 मोहल्ला बसें होंगी. 

सिर्फ 45 मिनट में होगी चार्ज

मोहल्ला बस में 196 किलोवाट की कुल क्षमता वाले छह बैटरी पैक से हैं. यह 45 मिनट की चार्जिंग के साथ 200 किमी की रेंज प्रदान करती है. 9 मीटर की इन मोहल्ला बसों में 23 यात्री सीटें हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement