दिल्ली में चाकूबाजी से युवक की मौत, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में एक विवाद के बाद 32 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान इंदरजीत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों विनोद उर्फ टिंडा और आकाश उर्फ विशाल उर्फ चुरन को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हुआ है. आकाश के खिलाफ पहले से आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं.

Advertisement
दिल्ली में हत्या से मची सनसनी (Photo: AI-generated) दिल्ली में हत्या से मची सनसनी (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले गोकलपुरी में बुधवार को हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली. पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक की पहचान 32 साल के इंदरजीत सिंह के रूप में हुई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बुधवार शाम करीब 4:30 बजे पार्क में हुई, जहां इंदरजीत और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. बहस देखते-देखते हिंसक झगड़े में बदल गई और आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया. गंभीर हालत में घायल इंदरजीत को परिजन गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल ले गए. 

Advertisement

मामूली विवाद में हुई हत्या

पहले इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109(1) (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया. लेकिन इलाज के दौरान इंदरजीत की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने धारा 103(1) (हत्या) और धारा 3(5) (सामूहिक दायित्व) जोड़ दी.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनोद उर्फ टिंडा (31) और आकाश उर्फ विशाल उर्फ चुरन (24), के रूप में हुई है. दोनों गोकुलपुर गांव के रहने वाले हैं. पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वो मृतक को पहले से जानते थे. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है.

अधिकारियों के अनुसार, आरोपी आकाश का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है और उस पर कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और आगे की जांच जारी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement