दिल्ली में बोरे में मिली लड़की की लाश, दोस्त सलीम ने किया कत्ल, आरोपी की हरदोई से गिरफ्तारी

दिल्ली के डाबड़ी इलाके में बोरे में मिली एक लड़की की लाश की गुत्थी सुलझ गई है. पुलिस ने हरदोई से आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी सलीम ने बताया कि पैसों के विवाद में उसने लड़की की गला दबाकर हत्या की थी. शव की पहचान हाथ पर बने टैटू से हुई.

Advertisement
हत्या के आरोपी सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Photo: ITG) हत्या के आरोपी सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Photo: ITG)

अरविंद ओझा / ओपी शुक्ला

  • नई दिल्ली ,
  • 25 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

दिल्ली के डाबड़ी इलाके में बोरे में लिपटी एक लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझते हुए आरोपी सलीम को उत्तर प्रदेश के हरदोई से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक 21 अगस्त को लड़की सलीम से मिलने गई थी. दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे. लड़की ने आरोपी से पैसे मांगे थे, जो उसने पहले लिए थे. इसी बात पर कहासुनी हुई और गुस्से में सलीम ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी.

Advertisement

सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

हत्या के बाद सलीम ने शव को बोरे में डालकर बाइक पर ले जाकर डाबड़ी के पास एक नाले में फेंकने की कोशिश की. इस दौरान शव फिसल गया जिससे राहगीरों का ध्यान उस पर गया. पुलिस को 23 अगस्त को दोपहर करीब तीन बजे पीसीआर कॉल के जरिए मामले की जानकारी मिली.

पुलिस ने आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया

जांच में सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों से पता चला कि लड़की आखिरी बार सलीम के साथ एक बिल्डिंग में गई थी और बाद में आरोपी को एक छुपे हुए बोरे के साथ निकलते देखा गया. लड़की की पहचान उसके हाथ में बने टैटू से हुई. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई और उसे हरदोई से गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement