आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने जांच एजेंसी ईडी द्वारा थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर आम आदमी पार्टी के नेताओं को फंसाने और आबकारी नीति मामले में मनमाफिक बयान दिलाने का आरोप लगाया है. संजय सिंह का आरोप है कि आबकारी नीति का केस पूरी तरह से फर्जी है और राजनीतिक दबाव में ईडी ने यह केस बनाया है, ताकि दिल्ली सरकार को बदनाम किया जा सके.
बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर संजय सिंह ने आरोप लगाया और कहा कि ईडी तानाशाही रवैया अपनाए हुए है. ईडी को देश की सबसे ताकतवर जांच एजेंसी मानी जाती है. वहीं, अब ईडी लोगों और उनके परिवारिजनों को प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने कहा, 'ईडी ने एक व्यक्ति को यह तक दिया कि तुम्हारी बेटी कॉलेज कैसे जाएगी, हम देखेंगे. ईडी अब लोगों की बेटी, पत्नी और बूढ़ें मां-बाप को धमकी दे रही है और मारपीट कर जबरन बयान लिया जा रहा है.'
डरा-धमका कर लिए बयान
संजय सिंह के मुताबिक, चंदन रेड्डी हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताते हैं कि ईडी ने उनको मारा पीटा और परिवार की धमकी देकर कहा कि जैसा वे कहते हैं वैसा लिखो वरना हम तुम्हारे परिवार का वो हाल करेंगे कि कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगे. सिंह ने आरोप लगाया कि चंदन रेड्डी को इतना मारा पीटा गया कि उनके दोनों कान के पर्दे फट गए. उन्होंने कहा कि ईडी की तानाशाही के गैस चैंबर में चंदन रेड्डी को थर्ड डिग्री देकर जबरन हस्ताक्षर कराया गया.
संजय सिंह के मुताबिक, अरुण पिल्लई की पत्नी, बेटी और परिवार के लोगों को डराया-धमकाया गया. उन्होंने कहा कि अरुण पिल्लई ने न्यायालय के सामने कहा कि मुझसे ईडी ने जबरन झूठा बयान लिया है. संजय सिंह के मुताबिक, ईडी द्वारा समीर महेंद्रू की पत्नी को बुलाकर गिरफ्तार किया गया. परिवार के लोगों को डराया- धमकाया गया और उनसे जबरन झूठा बयान लिया गया. इसके अलावा संजय सिंह ने कई और नाम भी लिए और कहा कि ईडी द्वारा इन्हें प्रताड़ित किया गया.
सिसोदिया के सचिव को भी बुलाया
उन्होंने कहा, 'ईडी ने मनीष सिसोदिया के पर्सनल सेक्रेटरी रिंकू को बुलाया. कानूनन किसी भी व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाने के लिए नोटिस दिया जाता है. उसे कैमेरे के सामने रिकॉर्ड किया जाता है और सारी जानकारी को रिकॉर्ड में रखा जाता है. लेकिन ईडी हवाई डिपार्टमेंट हो गया है. ईडी लोगों को फोन करके बुलाती है और कहती है कि सुबह से शाम तक यहां बैठो. रिंकू को कई बार बुलाया गया.'
उन्होंने कहा कि मैंने संसद में ईडी के संबंध में सभी विषयों को सिलसिलेवार तरीके से उठाया था। मैंने संसद में कहा था कि पिछले आठ वर्षों में ईडी ने तीन हजार केस दर्ज किए हैं और ईडी का दोषसिद्धि दर सिर्फ 0.5 फीसद है. उन्होंने कहा, 'यह कहने पर मुझे विशेषाधिकार समिति का नोटिस मिला है. अब मुझे देश की संसद में ये सारे मामले उठाने का अवसर मिल गया है. मैंने ये सारे कागजात पेश कर विशेषाधिकार समिति से ईडी के अधिकारियों को समिति में बुलाने की मांग की है. संसद में उठाए गए मेरे सभी मामलों को ये कागजात 100 फीसद सिद्ध करते हैं कि ईडी राजनीतिक दबाव में जबरन झूठा मामला बनाती है और सरकारों को बदनाम करती है.'
भाजपा ने किया हमला
वहीं, दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP सांसद संजय सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि 'मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका बार-बार खारिज होने से सांसद संजय सिंह सहित आम आदमी पार्टी के नेता पूरी तरह हताश हो गए हैं क्योंकि उन्हें डर है कि शराब घोटाले के मामले में धीरे-धीरे सबूत सामने आ रहे हैं. सबूत इतने परिपक्व हो रहे हैं कि जल्द ही कानून की डोर खुद सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच सकती है.'
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा है कि 'आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को बेगुनाह बताने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक नाकाम रहे हैं. अब हताशा में सांसद संजय सिंह ने सिसोदिया मामले में नरमी बरतने के लिए एजेंसी पर दबाव बनाने के दोहरे इरादे से एक स्वतंत्र जांच एजेंसी ED पर आरोप लगाया है और दूसरी ओर प्रयास है की सार्वजनिक धारणा बने कि ED निष्पक्ष काम नहीं कर रही है. AAP नेता चाहे जितने प्रयास कर लें लेकिन मनीष सिसोदिया को जल्दी जमानत नहीं मिल पाएगी.'
पंकज जैन