दिल्ली में क्यों हारी बीजेपी? दो-तीन दिनों तक चलेगा मंथन का दौर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 21 साल बाद भी बीजेपी की झोली खाली रही. पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने धुआंधार प्रचार किया था, लेकिन वो बेअसर साबित हुआ. बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई.

Advertisement
नतीजों के बाद बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (फोटो-PTI) नतीजों के बाद बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (फोटो-PTI)

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

  • हार के बाद जेपी नड्डा ने बुलाई बैठक
  • दिल्ली में महज 8 सीट जीत पाई BJP

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हार पर मंथन शुरू हो गया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में दिल्ली प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में तय किया गया कि अगले दो-तीन दिनों में हार की समीक्षा की जाएगी और आखिर क्यों हुई हार? सवाल का जवाब ढूंढेंगे.

Advertisement

नतीजों से पहले बीजेपी ने दिल्ली में सरकार बनाने का दावा किया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 45 सीटों का दावा किया था, जबकि मनोज तिवारी ने एक ट्वीट करके कहा था कि हम 48 सीटें जीत रहे हैं. नतीजों के दिन भी बीजेपी ने दावा किया कि हम 55 सीटें तक जीत रहे हैं, लेकिन नतीजों में बीजेपी महज 8 सीटों पर सिमट गई.

पढ़ें: अबकी बार यमुनापार: BJP को मिलीं 8 में 6 सीटें दिल्ली के इसी इलाके की

21 सालों से बीजेपी का वनवास

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 21 साल बाद भी बीजेपी की झोली खाली रही. पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने धुआंधार प्रचार किया था, लेकिन वो बेअसर साबित हुआ. बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हार को स्वीकार करते हुए कहा कि वो पार्टी की इस नतीजे का विश्लेषण करेंगे.

Advertisement

पढ़ें: AAP vs BJP: सबसे छोटे सत्तारूढ़ दल से हार गई दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी

नहीं चला शाहीन बाग मुद्दा

दिल्ली की जनता ने शाहीन बाग के मुद्दे को सिरे से खारिज कर दिया है. अमित शाह ने इस चुनाव को शाहीन बाग बनाम केजरीवाल बनाने की पूरी कोशिश की. उन्होंने ईवीएम का बटन दबाकर शाहीन बाग को करंट लगाने वाला बयान भी दिया, लेकिन जो जनादेश आया वो बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका है.

पढ़ें: Delhi Elections: चुनावी कुश्ती में BJP के सूरमा चित

फ्री के प्रभाव में बह गए लोग

चुनाव प्रचार के दौरान लगातार शाहीन बाग पर धारदार बयानबाजी करने वाले बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने चुनाव नतीजों के बाद हार स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी नतीजों पर गौर करेंगी. परवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली वाले फ्री के प्रभाव में बह गए लेकिन बीजेपी अगले 5 साल दिल्ली की जनता के मुद्दों को विपक्ष के रूप में उठाते रहेगी.

इन सीटों ने बचाई बीजेपी की लाज

दिल्ली में बीजेपी ने नॉर्थ ईस्ट और पूर्वी दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन किया. बीजेपी ने गांधी नगर, घोंडा, विश्वास नगर, लक्ष्मी नगर, रोहतास नगर, करावल नगर और रोहिणी में जीत हासिल करके अपनी लाज बचाई. इसके अलावा बीजेपी बदरपुर सीट भी जीतने में कामयाब रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement