दिल्ली में ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 12 करोड़ की ड्रग्स के साथ 5 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने तस्करी को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की है और 12 करोड़ रुपये की मूल्य की ड्रग जब्त की है. साथ ही पुलिस ने मामले में 5 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. जब्त की गई ड्रग्स को तस्करों द्वारा दिल्ली में खपाया जाना था.

Advertisement
दिल्ली में 12 करोड़ की ड्रग्स जब्त. (Photo: Representational ) दिल्ली में 12 करोड़ की ड्रग्स जब्त. (Photo: Representational )

अरविंद ओझा

  • दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 कथित ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और लगभग 12 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन ज़ब्त की है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. पुलिस के अनुसार मादक पदार्थों के नेटवर्क के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान में 3.1 किलोग्राम हेरोइन ज़ब्त की गई. जिसकी बाज़ार में कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है.

Advertisement

वहीं, उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भी दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से लगभग 2.55 करोड़ रुपये की स्मैक बरामद की गई. शामली के पुलिस अधीक्षक एन पी सिंह ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कैराना के एसएचओ एस पी अत्री के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने सोमवार रात एक कार को रोका और उसमें सवार लोगों से 2.55 किलोग्राम स्मैक बरामद की.

यह भी पढ़ें: गांजा पीकर ड्राइवर खो रहे होश, शराब-ड्रग्स की लत से हो रहे एक्सीडेंट.. AIIMS की ये स्टडी चौंकाने वाली है!

एसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान उस्मान और इंसार के रूप में हुई है. उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 8 और 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी बरेली से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में ड्रग्स की आपूर्ति करते थे. 

Advertisement

फिलहाल रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब पुलिस ने तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. बीते सप्ताह भी पुलिस ने एक ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement