राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से हालात भयावह होते जा रहे हैं. केजरीवाल सरकार द्वारा जारी आंकड़ों का आंकलन करें तो पिछले 24 घंटे में दिल्ली में हर 1 मिनट में करीब 20 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में हर घंटे में करीब 1,183 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं.
राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़ों के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. सूबे में पिछले 24 घंटे में 28,395 नए केस मामले सामने आए हैं. इस दौरान 277 मरीजों की मौत भी हुई है. यह एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 12,638 हो गई है. राज्य में संक्रमितों की का कुल आंकड़ा 9,05,541 हो गया है.
संक्रमण दर भी बढ़ी
राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 32.82 फीसदी हो गई है.18 जून 2020 के बाद से यह सबसे ज्यादा है. 18 जून को संक्रमण दर 32.97 फीसदी थी. राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या17,151 हो गई है. सूबे में 85 हजार से ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या है. यहां 85,575 सक्रिय मामले हैं.
होम आइसोलेशन का आंकड़ा भी 40 हजार के पार हो गया है. होम आइसोलेशन में 40,124 लोग हैं. सक्रिय मरीजों की दर भी बढ़कर 9.45 फीसदी हो गई है. राज्य में रिकवरी दर घटकर 89.15 फीसदी हो गई है. 14 नवंबर 2020 के बाद से यह सबसे कम है. 14 नवम्बर को रिकवरी दर 89.22 फीसदी था.
सूबे में 24 घंटे में 19,430 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद ठीक हुए कुल मरीजों का आंकड़ा 8,07,328 हो गया है. 24 घंटे में 86,526 टेस्ट हुए हैं जिसके बाद टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,64,05,232 हो गया है. इसमें RTPCR टेस्ट 56,724 है और एंटीजन टेस्ट की संख्या 29,802 है. राज्य में कोरोना डेथ रेट 1.4 फीसदी है.
पंकज जैन