लश्कर चीफ हाफिज सईद के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जारी किया अरेस्ट वॉरंट

हाफिज सईद के अलावा तीन और आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया है. जिसमें कश्मीरी व्यवसायी जहूर अहमद शाह वटाली, अलगाववादी अल्ताफ अहमद शाह उर्फ फंटूस और संयुक्त अरब अमीरात के व्यापारी नवल किशोर कपूर शामिल हैं.

Advertisement
लश्कर ए तैयबा प्रमुक हाफिज सईद.(फाइल फोटो) लश्कर ए तैयबा प्रमुक हाफिज सईद.(फाइल फोटो)

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST
  • हाफिज सईद के अलावा तीन और लोगों के खिलाफ वॉरंट
  • 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है हाफिज सईद
  • ED के आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए जारी हुआ वॉरंट

दिल्ली की एक अदालत ने लश्कर ए तैयबा प्रमुख और 26/11 मुंबई हमले के मास्टमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया है. जम्मू कश्मीर के एक टेरर फंडिंग मामले में कोर्ट ने सईद के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया है.

हाफिज सईद के अलावा तीन और आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया है. जिसमें कश्मीरी व्यवसायी जहूर अहमद शाह वटाली, अलगाववादी अल्ताफ अहमद शाह उर्फ फंटूस और संयुक्त अरब अमीरात के व्यापारी नवल किशोर कपूर शामिल हैं. ये तीनों फिलहाल तिहाड़ सेंट्रल जेल में बंद हैं. कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए यह वॉरंट जारी किए हैं. 

Advertisement

कोर्ट ने वटाली की कंपनी मेसर्स ट्रिसन फर्म्स एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों को भी समन किया है. ईडी के विशेष वकील नितेश राणा  ने बताया कि आरोपी ने जम्मू कश्मीर में आपराधिक साजिश रची थी. इन लोगों एक नेटवर्क तैयार किया था, जिन्हें पाकिस्तानी एजेंसियों से हवाला कारोबारियों के लिए संदिग्ध गतिविधियों के लिए पैसे मिले थे.

ईडी ने एनआईए की एक जांच के आधार पर  हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिद्दीन लीडर सैयद सलाउद्दीन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इन लोगों पर आरोप है कि इन लोगों ने सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रची थी  और घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश की थी. अलगाववादियों पर आरोप है कि  कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए आए पैसों में  इन लोगों का भी हिस्सा था.

ईडी की चार्जशीट में हाफिज सईद पर आरोप लगाया गया है कि उसने वटाली की  सेवाओं का इस्तेमाल कर अलगाववादियों और कुछ अन्य लोगों को पैसे पहुंचाए. ये लोग कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में हुई पत्थरबाजी में सक्रिय रूप से शामिल थे. एनआईए ने पाकिस्तान समर्थक अलगावादी सैय्यद अहमद शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ शाह उर्फ अल्ताफ फंटूस, बशीर अहमद भट्ट और जावेद अहमद भट्ट को भी आरोपी बनाया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement