दिल्ली: हर बैठक के 300 रुपये पाने वाले पार्षदों को देनी होगी संपत्ति की जानकारी

निगम सचिव कार्यालय के लिए ये जरूरी होता है कि वो सभी पार्षदों के संपत्ति का विवरण अपने पास रखे, ताकि जब चुनाव होंगे तो पता चल सके कि किस पार्षद की संपत्ति में इज़ाफा हुआ है और किसकी में नही.

Advertisement
NDMC ने जारी किया नोटिफिकेशन (फाइल फोटो) NDMC ने जारी किया नोटिफिकेशन (फाइल फोटो)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली ,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • पार्षदों को हर साल देनी होती है संपत्ति की जानकारी
  • आय में वृद्धि पर नजर रखने के लिए मांगा जाता है ब्यौरा
  • अगले साल दिल्ली की तीन नगर निगमों के होने हैं चुनाव

अगले साल दिल्ली की तीनों नगर निगमों का चुनाव होना है और निगम सचिव कार्यालय के लिए ये जरूरी होता है कि वो सभी पार्षदों की संपत्ति का विवरण अपने पास रखे, ताकि जब चुनाव होंगे तो पता चल सके कि किस पार्षद की संपत्ति में इज़ाफा हुआ और किसकी में नही. इसके अलावा हर साल अधिसूचना में पूरा ब्यौरा 30 मई तक कार्यालय में जमा कराने का होता है, लेकिन दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से इसे बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है.

Advertisement

महापौर और उप महापौर के चुनाव की बढ़ी गर्मी  

दिल्ली में अनलॉक के बीच तीनों निगमों में महापौर और उप महापौर के चुनाव की गर्मी बढ़ने लगी है. अगले साल निगम का चुनाव होना है ऐसे में वर्तमान निगम के आखिरी साल में मौजूदा महापौर और उप महापौर रिपीट होंगे या फिर नए की एंट्री होगी, इस पर मंथन चल रहा है.

दिल्ली: नगर निगम के सफाईकर्मी बने कोरोना के सबसे बड़े शिकार, अबतक 49 की मौत

ऐसे में नामांकन के लिए कभी भी अधिसूचना जारी हो सकती है. उत्तरी दिल्ली में नेता सदन योगेश वर्मा और छैल बिहारी का नाम सुर्खियों में है.

सिर्फ 300 रुपये पाते हैं पार्षद 

दिल्ली में कुल 272 वार्ड हैं. हर वार्ड में एक पार्षद होता है. लेकिन उसे वेतन नहीं मिलता, सिर्फ हर बैठक का 300 रुपया भत्ता मिलता है. कई बार बैठकों में पार्षदों की तरफ से इसे लेकर अपनी व्यथा सुनाई जाती है.

Advertisement

आपको बता दें कि खस्ताहाल उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने शिक्षकों का एक महीने का वेतन जारी कर दिया है, अब शिक्षकों को मार्च 2021 तक का वेतन जारी कर दिया गया है. हालांकि दावा ये भी है कि सेवानिवृत कर्मचारियों की मार्च 2021 माह की पेंशन नही मिली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement