दिल्ली में आज से खुलेंगे जिम और योग सेंटर, 30 सितंबर तक वीकली बाजार खोलने की इजाजत

सरकार के आदेश के मुताबिक जिम और योग संस्थान को तुरंत प्रभाव से खोलने की इजाजत दी गई है. दोनों को ही केंद्र सरकार की तरफ से जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को लागू करना होगा.

Advertisement
जिम की फाइल फोटो जिम की फाइल फोटो

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST
  • 30 सितंबर तक साप्ताहिक बाजार खोलने की इजाजत
  • कोरोना के चलते महीनों से बंद हैं जिम और योग सेंटर
  • दिल्ली में फिर तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

दिल्ली में सोमवार से जिम खुल सकेंगे. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पिछले कई महीने से इसे बंद रखा गया था. जिम खोलने को लेकर दिल्ली सरकार ने औपचारिक आदेश जारी कर दिया है. इसी के साथ सोमवार से ही योग संस्थान भी खुल सकेंगे.

सरकार के आदेश के मुताबिक जिम और योग संस्थान को तुरंत प्रभाव से खोलने की इजाजत दी गई है. दोनों को ही केंद्र सरकार की तरफ से जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को लागू करना होगा. साप्ताहिक बाजार को भी 30 सितंबर तक खोलने की इजाजत दी गई है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऐसे संस्थानों को खोलने की इजाजत दी गई है.

Advertisement

अभी कुछ दिन पहले दिल्ली मेट्रो को भी शुरू करने की इजाजत मिली थी जिसके बाद कई महीनों के अंतराल के बाद मेट्रो सेवा शुरू हो गई है. इसी तरह दिल्ली में जिम खोलने की मांग भी तेज हो रही थी. सोशल मीडिया पर इसे लेकर कैंपेन भी चला. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि जब दुकान और बाजार हाट खोलने की अनुमति मिल गई तो जिम क्यों बंद रखा जा रहा है. साप्ताहिक बाजार को लेकर भी यही बात थी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने इसे पूरी तरह से खोलने की मंजूरी नहीं दी. बाद में इसे ट्रायल के आधार पर खोला गया. अब सोमवार से साप्ताहिक बाजार को 30 सितंबर तक खोलने की इजाजत दे दी गई है.

बता दें, दिल्ली में कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे फिर बढ़ता जा रहा है. बीच में कुछ हालात सही थे, लेकिन फिर इसमें तेजी दिख रही है. इसे देखते हुए सरकार हर प्रकार के एहतियात बरत रही है. गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत दी जा रही है, लेकिन सभी प्रकार के प्रोटोकॉल को मानने के साथ. केंद्र की ओर से जो भी दिशा-निर्देश हैं, उनका पालन करते हुए गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत दी जा रही है. 

Advertisement

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बात करें तो यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या 1400 के पार हो गई है. रविवार तक कंटेनमेंट जोन का कुल आंकड़ा 1488 हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4235 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 2,18,304 तक पहुंच गए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 4744 हो गया है. इसी के साथ दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3403 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कुल 1,84,748 लोग रिकवर हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement