वीडियो जारी करके AAP नेता संजय सिंह बोले- छठ पर्व में बाधा डाल रही BJP

दिल्ली में छठ घाट बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में विवाद बढ़ता जा रहा है. आप के सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को बीजेपी पर कई आरोप लगाए. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी छठ पर्व में बाधा डाल रही है.

Advertisement
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते AAP सांसद संजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते AAP सांसद संजय सिंह

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

  • संजय सिंह का दावा- बीजेपी नेता कर रहे हैं छठ घाट का विरोध
  • AAP का प्लान, हर छठ घाट पर बीजेपी की बताएगी असलियत

दिल्ली में छठ घाट बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में विवाद बढ़ता जा रहा है. आप के सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को बीजेपी पर कई आरोप लगाए. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी छठ पर्व में बाधा डाल रही है. संजय सिंह ने छठ घाट के विरोध की दो वीडियो भी जारी की. संजय सिंह का दावा है कि वीडियो में छठ घाट का विरोध करने वाले बीजेपी नेता हैं.

Advertisement

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि पूर्वांचलियों ने मोदी जी को जीता कर कौन सा गुनाह किया. छठ को लेकर बीजेपी बेनकाब हुई. आप के संघर्ष की वजह से घाट बनाया गया. अब आप हर छठ घाट पर बीजेपी की असलियत लोगों को बताएगी. आप नेता दिलीप पांडेय ने कहा कि छठ घाट की परमिशन को लेकर मनोज तिवारी ने झूठ बोला है. मनोज तिवारी फर्जी पूर्वांचली हैं.

संजय सिंह ने कहा कि अफसोस की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जो हमेशा से पूर्वांचल राज्य से जीतकर आए हैं वो पूर्वांचलियों के साथ हो रही अभद्रता पर मौन हैं. आपके नेता उन्हें मारेंगे-पीटेंगे ,छठ घाट को तोड़ देंगे. क्या यूपी-बिहार वालों ने आपको जिताकर गुनाह कर दिया. आखिर बीजेपी को पूर्वांचलियों से, उनके त्योहार से इतनी नफरत क्यों है? इसका जवाब बीजेपी को देना होगा.

Advertisement

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी की जहां-जहां चलती है, वहां बीजेपी के लोग पूर्वांचलियों के छठ घाट को रुकवाने की भरपूर कोशिश करते हैं. इसका ताजा उदाहरण ग्रेटर कैलाश विधानसभा का है, जहां कई सालों से छठ पूजा हो रही है वहां बीजेपी ने उसका खुलकर विरोध किया.

वहीं, आप नेता दिलीप पांडेय ने कहा कि दिल्ली के अंदर दुर्गा पूजा, गणेश पूजा, सरस्वती पूजा आदि सभी होती है. यहां सभी आस्थाओं के लोग पूरे मान-सम्मान से छठ पूजा भी करते हैं. बीजेपी वालों यहां तुम्हारे नफरत की सियासत नहीं चलेगी क्योंकि यहां की सरकार अरविंद केजरीवाल चलाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement