लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें दिल्ली की दो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान भी किया गया है. इसमें हंसराज हंस का टिकट कट गया है. उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेश चंदोलिया को टिकट दिया गया है. वह स्थाई समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं इसके अलावा वह मेयर भी रह चुके हैं।और वह करोल बाग से निगम पार्षद भी रह चुके हैं. वहीं, पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को टिकट दिया गया है. हर्ष मल्होत्रा पूर्वी दिल्ली से निगम पार्षद रह चुके हैं इसके साथ ही वह एजुकेशन कमिटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
बताते चलें कि क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर की सीट ईस्ट दिल्ली और गायक हंसराज हंस की नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की सीट पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गई थी. गौतम गंभीर पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा सार्वजनिक रूप से जाहिर कर चुके थे. वहीं, हंसराज हंस का टिकट काटे जाने की चर्चा चल रही थी. भाजपा की दूसरी सूची के साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी राजधानी दिल्ली की सातों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी, ओवैसी का तो समझ आता है, अरविंद केजरीवाल क्यों कर रहे हैं CAA का विरोध?
सिर्फ मनोज तिवारी पर भरोसा, बाकी कोई रिपीट नहीं
कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें दिल्ली की सात में से पांच सीटों के लिए भी नाम घोषित किए थे. इनमें से चार सीटों पर पार्टी ने इस बार नए चेहरों को मैदान में उतारा है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से मनोज तिवारी को छोड़ दें, तो अब तक घोषित नामों में 2019 के चुनाव में जीते किसी भी चेहरे को पार्टी ने रिपीट नहीं किया है. विदेश राज्यमंत्री मंत्री मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधुड़ी, प्रवेश सिंह वर्मा, डॉक्टर हर्षवर्धन जैसे दिग्गज नेताओं के साथ हंसराज हंस भी अपना टिकट नहीं बचा पाए.
जानिए किन नए चेहरों पर इस बार बीजेपी ने लगाया दांव
बीजेपी ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए 2 बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन की टिकट काटकर प्रवीण खंडेलवाल को चांदनी चौक लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, पश्चिमी दिल्ली सीट से 2 बार के सांसद परवेश सिंह वर्मा की जगह कमलजीत सहरावत, दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी की जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी, नई दिल्ली लोकसभा सीट से मीनाक्षी लेखी की जगह दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को मैदान में उतारा है.
उत्तर पश्चिमी दिल्ली से हंसराज हंस की जगह योगेश चंदोलिया को टिकट दिया गया है. वेस्ट दिल्ली से कमलजीत सेहरावत द्वारका बी वार्ड से निगम पार्षद हैं साथ ही मौजूदा समय वो भी दिल्ली बीजेपी की महामंत्री हैं. कमलजीत सेहरावत साउथ दिल्ली की मेयर भी रह चुकी है. बता दें कि मीनाक्षी वर्तमान में केंद्रीय मंत्री भी हैं. मतलब साफ है कि चुनाव से पहले पार्टी ने परवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, मीनाक्षी लेखी और हर्षवर्द्धन का टिकट काटकर पदानुक्रम में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है.
पार्षदों को टिकट देने के पीछे यह है रणनीति
पूर्व निगम पार्षदों को टिकट देकर के बीजेपी दिल्ली के सभी कार्यकर्ताओं को यह मैसेज देना चाहती है कि हर कोई बीजेपी में पार्षद से सांसद बन सकता है, अगर वह जमीनी स्तर पर मेहनत करें. बीजेपी ने इन उम्मीदवारों को टिकट देकर दिल्ली की उन तमाम कार्यकर्ताओं में उम्मीद जताई है, जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए कम मेहनत करते हैं, जिससे भाजपा को दिल्ली की विधानसभा में और नगर निगम में हार का सामना करना पड़ता है. कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा ने एक नया दांव खेला है. इसका फायदा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भी हो सकता है.
बीजेपी ने की कुल 72 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
गुजरात-7
दिल्ली-2
हरियाणा-6
हिमाचल प्रदेश-2
कर्नाटक-20
मध्य प्रदेश -5
उत्तराखंड-2
महाराष्ट्र -20
तेलंगाना- 06
त्रिपुरा-1
aajtak.in