बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को धमकी देने वाला गिरफ्तार, बिहार का है आरोपी

भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम गुड्डू बताया जा रहा है. वह बिहार के बक्सर का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी गुड्डू ने सुर्खियां बटोरने के लिए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के फोन पर मैसेज करके धमकी दी थी. आरोपी गुड्डू ने धमकी भरा मैसेज शुक्रवार दोपहर को मनोज तिवारी के निजी मोबाइल नंबर पर भेजा था.

Advertisement
मनोज तिवारी (फाइल फोटो) मनोज तिवारी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान गुड्डू उर्फ विश्वजीत के रूप में हुई है. वह बिहार के बक्सर का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी गुड्डू ने सुर्खियां बटोरने के लिए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के फोन पर मैसेज करके धमकी दी थी.

Advertisement

आरोपी गुड्डू ने धमकी भरा मैसेज शुक्रवार दोपहर को मनोज तिवारी के निजी मोबाइल नंबर पर भेजा था. आरोपी गुड्डू ने मनोज तिवारी के मोबाइल नंबर पर भेजे एसएमएस में कहा था कि वो मनोज तिवारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मार देगा.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को धमकी देने वाला आरोपी गुड्डू

इससे पहले बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से इसकी लिखित शिकायत की गई थी. प्रवेश वर्मा ने कहा था कि वह दिल्ली में अवैध मस्जिदों का मुद्दा उठा रहे हैं, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही हैं.

प्रवेश वर्मा के बाद सांसद मनोज तिवारी ने भी अवैध निर्माण का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि लोग धार्मिक स्थलों की आड़ में सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. धमकी मिलने की बात कहते हुए मनोज तिवारी बोले थे, "मुझे अपने फोन पर मौत की धमकी मिली है और मैंने इसके बारे में पुलिस को सूचित कर दिया है."

Advertisement

तिवारी को मिले एसएमएस के अनुसार, व्यक्ति ने कहा कि उसे खेद है कि उसने 'बहुत मजबूर होकर' तिवारी की जान लेने का फैसला किया है. दिल्ली बीजेपी नेता नीलकांत बख्शी ने कहा कि उत्तरपूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद तिवारी को शुक्रवार को यह संदेश मिला, जिसे उन्होंने शनिवार शाम को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement