दिल्ली: महाराजा सूरजमल मेट्रो स्टेशन से कूदकर बुजुर्ग ने दी जान, घटना का वीडियो वायरल

दिल्ली में अलग-अलग मेट्रो स्टेशन पर दो बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. पहला मामला महाराजा सूरजमल मेट्रो स्टेशन का है. वहीं दूसरी घटना में यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के सामने एक शख्स कूद गया.

Advertisement
मेट्रो स्टेशन से कूदकर बुजुर्ग ने दी जान मेट्रो स्टेशन से कूदकर बुजुर्ग ने दी जान

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

दिल्ली के महाराजा सूरजमल मेट्रो स्टेशन से 49 साल के एक बुजुर्ग ने कूदकर जान दे दी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना गुरुवार की बताई जा रही है. बुजुर्ग मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से रोड की साइड नीचे कूद गया. इस वजह से उसकी जान चली गई. 

दोपहर एक बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक शख्स महाराजा सूरजमल स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के ऊपर चढ़ा हुआ था और वहां से कूद गया. सूचना मिलते ही एएसआई बलवान सिंह मौके पर पहुंचे. वहां बताया गया कि एक शख्स मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 से नीचे सड़क पर कूद गया. इसके बाद उसे संजय गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया.

Advertisement

रोहिणी का रहने वाला था मृतक
अस्पताल में घायल शख्स को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान 49 वर्षीय हरीश  के रूप में हुई. वह दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले थे. मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

यमुना बैंक में भी ट्रेन के सामने कूदा शख्स
इधर, यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को एक शख्स आत्महत्या की नीयत से ट्रेन के सामने कूद गया. ट्रेन की चपेट में आने की वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें आत्महत्या की वजह आर्थिक संकट और स्वास्थ्य कारणों को बताया गया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: यमुना बैंक पर ट्रेन के सामने कूदकर शख्स ने दी जान, 15 मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित

Advertisement

मृतक की पहचान नवीन नाम के 50 वर्षीय शख्स के रूप में की गई. वह गांधी नगर इलाके का रहने वाला था. इस घटना के कारण राजीव चौक से वैशाली और नोएडा सिटी सेंटर तक 15 मिनट के लिए ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा बाधित रही. सुबह 10.15 से 10.30 तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इस कारण ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement