'ये मुगलों के जमाने का है', सदर बाजार में सीलिंग की कार्रवाई पर CTI ने दिल्ली के LG को लिखा पत्र

CTI का कहना है कि व्यापारियों को सीलिंग की धमकी मिल रही है. दिल्ली में इस समय एमसीडी में कोई सरकार नहीं है और एमसीडी का नियंत्रण एलजी के पास है. सभी अधिकारी एलजी को ही रिपोर्टिंग कर रहे हैं. एलजी से निवेदन है कि दुकानों को डीसील करवाएं.

Advertisement
दिल्ली के सदर बाजार में MCD ने दुकानें सील की हैं दिल्ली के सदर बाजार में MCD ने दुकानें सील की हैं

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

दिल्ली के चर्चित सदर बाजार में 17 बिल्डिंगों की 25 दुकानें सील करने के मामले में चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा है. सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि सदर बाजार में हुए सीलिंग एक्शन से अन्य मार्केट के दुकानदारों में भी दहशत की स्थिति हो गई है. CTI का कहना है कि व्यापारियों को सीलिंग की धमकी मिल रही है. दिल्ली में इस समय एमसीडी में कोई सरकार नहीं है और एमसीडी का नियंत्रण एलजी के पास है. सभी अधिकारी एलजी को ही रिपोर्टिंग कर रहे हैं. एलजी से निवेदन है कि दुकानों को डीसील करवाएं. 

Advertisement

CTI चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि सीलिंग की कार्रवाई का ऑर्डर 11 अप्रैल 2022 को जारी हुआ था. मगर, 10 महीने बाद एक्शन हुआ है. अब तक अधिकारी क्या कर रहे थे? अब 10 महीने बाद अचानक से दुकानों को क्यों सील किया गया, अधिकारियों की भूमिका संदेह के घेरे में है , इसकी जांच होनी चाहिए. जिन दुकानों को सील किया गया है, उन्हें ट्रेड लाइसेंस भी मिला है. उनकी रजिस्ट्री व्यवसासिक श्रेणी में हुई है. कई दुकानों की रजिस्ट्री 1947 से पहले की है. 

CTI चेयरमैन ने आगे कहा कि पिछले दिनों केंद्रीय शहरी विकास मंत्री डॉ. हरदीप सिंह पुरी ने भी कहा था कि दिल्ली में सीलिंग नहीं होगी. इसके बावजूद ट्रेडर्स को प्रताड़ित किया जा रहा है. हमारी मांग है कि पूरे सदर बाजार को कमर्शल नोटिफाई कर दिया जाए. वहीं इस मामले में सीटीआई महासचिव विष्णु भार्गव और रमेश आहूजा ने कहा कि सदर बाजार मुगलों और अंग्रेजों के जमाने का बाजार हैं और पूरा बाजार ही कमर्शियल है.

Advertisement

सदर बाजार में 95 प्रतिशत से अधिक व्यवसायिक गतिविधि- CTI

CTI के मुताबिक, अभी मार्केट में कुछ गलियां रिहायशी हैं, लेकिन उसमें 95 प्रतिशत से अधिक व्यवसायिक गतिविधि होती हैं. मास्टर प्लान 2021 में एक क्लॉज है, जिसमें कहा गया है कि जिस एरिये में 70 प्रतिशत से ज्यादा कमर्शियल एक्टिविटी होती है, उसे कमर्शल माना जाएगा. इसी के तहत 2004 में सदर बाजार में कोई दुकान सील नहीं हुई, जबकि उस दौरान दिल्ली में कई जगह सीलिंग की कार्रवाई हुई थी. उसी दौरान तत्कालीन डीसी ने डीडीए को एक सर्वे रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें साफ लिखा था कि सदर बाजार में 95 प्रतिशत क्षेत्र व्यवसायिक है. इसलिए मार्केट को कमर्शल की तरह ट्रीट किया जाए. फिर डीडीए ने अपने रेकॉर्ड मॉडिफाई नहीं किये, इसी का दंश व्यापारियों को झेलना पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement