कोरोना: दिल्ली में क्यों अचानक धीमी पड़ी टीकाकरण की दर? जानें वजह

दिल्ली में टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ गई है. बीते महीने तक राष्ट्रीय राजधानी में टीकाकरण की दर सबसे तेज थी, वहीं अब टीकाकरण की रफ्तार थमने लगी है. जुलाई के महीने में टीकाकरण में कमी आई है.

Advertisement
दिल्ली में टीकाकरण की दर में आई बड़ी गिरावट (तस्वीर-PTI) दिल्ली में टीकाकरण की दर में आई बड़ी गिरावट (तस्वीर-PTI)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • दिल्ली में नहीं मिल रही है केंद्र से पर्याप्त वैक्सीन
  • AAP ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
  • पर्याप्त वैक्सीन न होने से थमी वैक्सीनेशन की रफ्तार

दिल्ली में कोविड टीकाकरण की रफ्तार सुस्त हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते महीने तक टीकाकरण के रोज रिकॉर्ड बन रहे थे, लेकिन जुलाई के महीने में यह दर धीमी पड़ रही है. दिल्ली में अब तक कोवैक्सीन की कुल 23,19,310 और कोविशील्ड की 64,66,380 डोज लगाई जा चुकी है. 

सरकार की ओर से हर दिन रिलीज होने वाले वैक्सीनेशन बुलेटिन में कहा गया है कि 17 जुलाई की सुबह तक कोवैक्सीन की केवल 2,20,000 खुराक और कोविशील्ड की 47,000 खुराक स्टॉक में बची हैं. दिल्ली में वैक्सीनेशन बुलेटिन की जिम्मेदारी संभाल रहीं आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता और विधायक आतिशी से 'आजतक' ने खास बातचीत की. 

Advertisement

आतिशी ने कहा, 'दिल्ली में आज भी रोजाना 2 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाने की क्षमता है. दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल वैक्सीनेशन सेंटर बना दिए गए हैं. वहां नर्स, डॉक्टर, टीचर की तैनाती की गई. लेकिन जब तक दिल्ली को वैक्सीन की पर्याप्त सप्लाई नहीं मिलेगी तब तक वैक्सीन कैसे लगवाएंगे?'

कोरोना: बीते 24 घंटे में 41 हजार से अधिक नए केस, 518 मौतें, केरल से करीब 40% नए मामले
 

धीमे वैक्सीनेशन की वजह क्या बता रही दिल्ली सरकार?

आतिशी ने कहा कि आज भी दिल्ली में लगभग सभी वैक्सीनेशन सेंटर बन्द हैं. कुछ सेंटर जहां कोवैक्सीन का पहला या दूसरा डोज लग रहा है, ऐसे ही सेंटर ही खुले हैं. धीमे वैक्सीनेशन की वजह ये है कि जिस सेंटर में वैक्सीन सप्लाई खत्म हो जाती है, वो सेंटर बन्द हो जाता है. जब 10 से 15 फीसदी वैक्सीनेशन सेंटर ही खुले रहेंगे तो रोजाना 30 से 40 हजार वैक्सीन की डोज लग सकेगी.

Advertisement


केंद्र सरकार से लगातार मांग कर रही AAP

आप नेता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को बार बार पत्र लिखकर वैक्सीन डोज़ बढ़ाने की मांग की है. पत्र में केंद्र सरकार को बताया है कि दिल्ली में रोजाना डेढ़ लाख डोज लगा सकते हैं इसलिए केंद्र जुलाई के महीने में 45 लाख डोज मुहैया कराए लेकिन सिर्फ 15 लाख डोज ही मिल रही है. 15 लाख डोज की स्पीड से दिल्ली में वैक्सीनेशन होने पर डबल डोज लगाने में 1 साल से ज्यादा का वक्त लग जाएगा.

क्या वैक्सीन को लेकर लोगों का रुझान हुआ कम?

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर कोई भ्रम नहीं है. लोग वैक्सीन लगवाना चाहते हैं. जब भी वैक्सीन की खेप ज्यादा आती है, उसके अगले दिन वैक्सीनेशन डेढ़ गुना से अधिक होता है. जबकि अभी लोगों में अनिश्चितता है कि वैक्सीनेशन सेंटर खुला होगा या नहीं. वैक्सीन आने के बाद कुछ दिन सेंटर खुला रहता है, फिर केंद्र से सप्लाई न मिलने पर सेंटर बन्द हो जाता है. लोगों में वैक्सीन को लेकर कोई हिचकिचाहट नहीं है.

युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर है जागरूकता

आतिशी ने कहा कि युवाओं में वैक्सीन को लेकर उत्सुकता है. इसके अलावा, बहुत से लोगों ने वैक्सीन इसलिए भी नहीं लगवाई थी क्योंकि उन्हें कोरोना हुआ था. 3 महीने तक वैक्सीनेशन संभव नहीं था. अब उन लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है, जिनके अप्रैल के बाद 3 महीने पूरे हो गए हैं.

Advertisement

कितने दिनों में हो जाएगा दिल्ली का टीकाकरण?

आतिशी ने कहा कि अगर दिल्ली को पर्याप्त वैक्सीन मिल जाए तो 2 महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट कर सकते हैं. आज की तारीख में पूरी दिल्ली को डबल डोज देने के लिए 1 करोड़ 75 लाख वैक्सीन की जरूरत होगी. सबसे बड़ी रुकावट वैक्सीन की सप्लाई है.

दिल्ली में प्लांनिग की गई है कि हर महीने 45 लाख वैक्सीन लगाने के टारगेट को 60 लाख और 90 लाख तक बढ़ा सकते हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में अब तक कुल 92,74,168 लोगों को टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 70,85,951 ने पहली खुराक ली है और 21,88,217 लोग दोनों खुराक लगवा चुके हैं.


पिछले 3 हफ़्तों में रोजाना हुए वैक्सीनेशन का क्या है आंकड़ा?

जुलाई 16 से जुलाई 10 तक 

जुलाई 16: 87,249
जुलाई 15: 33,186
जुलाई 14: 64,983
जुलाई 13: 1,29,054
जुलाई 12: 36,342
जुलाई 11: 10,852
जुलाई 10: 79,635 

जुलाई 9 से जुलाई 3 तक 
जुलाई 9: 1,31,143
जुलाई 8: 1,58,914
जुलाई 7: 22,350
जुलाई 6: 34,688
जुलाई 5: 80,841
जुलाई 4: 9,509
जुलाई 3: 1,61,901

26 जून से 2 जुलाई के बीच, अब तक का सबसे अधिक टीकाकरण दर्ज हुआ था. 

जुलाई 2: 1,60,738
जुलाई 1: 1,57,719
जून 30: 1,46,225
जून  29: 2,03,035
जून  28: 2,04,522
जून  27: 9,563
जून  26: 2,07,559

यह भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement