Metro-Bus Guidelines Delhi: दिल्ली में मेट्रो-बस या कैब से करते हैं सफर, तो जान लीजिए आपके लिए क्या नियम बदले

Covid cases in Delhi: दिल्ली में संक्रमण बढ़ने के बावजूद मेट्रो और बसों को 100 फीसदी क्षमता के साथ चलने की इजाजत दे दी गई है. हालांकि, अब भी कुछ प्रतिबंध हैं. किसी भी यात्री को खड़े होकर सफर करने की इजाजत नहीं है.

Advertisement
मेट्रो में यात्रियों की संख्या सीमित कर दी गई थी, जिसे अब हटा दिया गया है. (फाइल फोटो-PTI) मेट्रो में यात्रियों की संख्या सीमित कर दी गई थी, जिसे अब हटा दिया गया है. (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • मेट्रो-बस फिर 100% कैपेसिटी से चलेंगी
  • कोई भी यात्री खड़े होकर यात्रा नहीं करेगा

Corona In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मरीज बढ़ने लगे हैं. इसे देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक ये कर्फ्यू लागू रहेगा. कोरोना मरीजों बढ़ने के साथ ही भले ही सरकार ने थोड़ी सख्ती की हो, लेकिन एक राहत भी दी है. सरकार ने मेट्रो और बसों को फिर से 100% सिटिंग कैपेसिटी के साथ चलने की इजाजत दे दी है. 

Advertisement

कोरोना बढ़ रहा तो 100% कैपेसिटी क्यों की?

- दिल्ली सरकार ने बीते हफ्ते कोरोना को काबू करने के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. इसके तहत मेट्रो और बस को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलने की ही इजाजत दी थी.

- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि यात्रियों की संख्या सीमित कर देने मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप पर भीड़ जुट रही थी. इससे इन जगहों का सुपर स्प्रेडर बनने का खतरा था. इसलिए मेट्रो और बस पर लगी इस पाबंदी को हटा दिया गया है.

ये भी पढ़ें-- Delhi Weekend Curfew: ट्रेन टिकट है तो घर से निकल सकते हैं? शादी में जा सकते हैं या नहीं? 10 सवालों के जवाब

तो क्या अब फिर से पहले जैसे सफर कर सकेंगे?

- 100 फीसदी सिटिंग कैपेसिटी को अलाउ करने का ये मतलब नहीं हुआ कि सफर अब पहले की तरह नॉर्मल हो जाएगा. यात्रियों को मास्क पहनना जरूरी होगा.

Advertisement

-  मेट्रो में सभी सीटों पर यात्री बैठ सकेंगे. लेकिन खड़े होकर यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी. बस में भी कोई यात्री खड़े होकर यात्रा नहीं कर पाएगा. इसके अलावा बसों में यात्री पिछले गेट से चढ़ेंगे और आगे के गेट से उतरेंगे.

- मेट्रो और बस के अलावा अगर आप कैब, ऑटो, ई-रिक्शा, साइकल रिक्शा, फटफट सेवा जैसे ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें भी यात्रियों की संख्या सीमित है. इन सभी में 2 ही यात्री बैठ सकते हैं.

दिल्ली में लगातार बढ़ता जा रहा कोरोना

- दिल्ली में कोरोना के नए मरीज तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते दिन दिल्ली में कोरोना के 5 हजार 481 नए मामले सामने आए. संक्रमण दर भी बढ़कर 8.37 फीसदी पहुंच गई. 24 घंटे में तीन मरीजों ने दम भी तोड़ दिया.

- नए मामले बढ़ने के साथ ही दिल्ली में एक्टिव केस भी बढ़कर 14 हजार 889 हो गए हैं. हॉटस्पॉट वाले इलाके भी बढ़ गए हैं. सोमवार को राजधानी में 2008 कंटेन्मेंट जोन थे जो मंगलवार को बढ़कर 2992 हो गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement