दिल्लीः कोरोना रोकने में जुटी है मशीनरी, डेंगू-मलेरिया ने बढ़ाई लोगों की टेंशन

दिल्ली के लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं ऐसा न हो कि सबका ध्यान कोरोना की तरफ हो और डेंगू जैसी दहशत दबे पांव आ जाए. दो साल से डेंगू का प्रकोप बहुत कम रहा है.

Advertisement
दिल्ली में दबे पांव न आ जाए डेंगू-मलेरिया की महामारी (प्रतीकात्मक तस्वीरः पीटीआई) दिल्ली में दबे पांव न आ जाए डेंगू-मलेरिया की महामारी (प्रतीकात्मक तस्वीरः पीटीआई)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली ,
  • 03 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • कॉलोनियों में नहीं हो रही फॉगिंग
  • सैनिटाइजेशन में जुटी है एमसीडी

दिल्ली में कोरोना की स्पीड के साथ ही बढ़ते तापमान ने दिल्ली वालों की चिंता बढ़ा दी है. पूरी सरकारी मशीनरी कोरोना की महामारी को कंट्रोल करने में जुटी है. वहीं, यही वह वक्त है जब मच्छरों का लार्वा बहुत तेजी से पनपता है और डेंगू मलेरिया के मामले तेजी से बढ़ते हैं. मुसीबत ये है कि नॉर्थ और साउथ एमसीडी की ओर फॉगिंग नहीं कराई जा रही है. एमसीडी के लोग कॉलोनियों में जाकर सैनिटाइजेशन करने में जुटे हैं.

Advertisement

निगमों में मलेरिया इंस्पेक्टर, असिस्टेंट मलेरिया इंस्पेक्टर के ज्यादातर पद खाली हैं. ऐसे में बढ़ते तापमान के साथ ही विक्टर बॉर्न डिजीज बढ़े तो कोरोना के अलावा इस नए खतरे से कैसे लड़ेंगे? जवाब में निगम की सत्ता पर काबिज बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर का कहना है कि दिल्ली में फॉगिंग नहीं हो रही है तो इसकी वजह दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) का आदेश है. डीडीएमए ने आदेश में कहा कि फॉगिंग से सांस की समस्या हो सकती है. ऐसे में फॉगिंग की बजाय सफाई पर ध्यान दिया जाये.  

दिल्ली में डेंगू के आधा दर्जन मामले

दिल्ली में दूसरे राज्यों से आने वाले केस मिला लें तो मलेरिया के पांच केस हैं. डेंगू के छह केस हैं. दूसरे, राज्यों की संख्या को मिला लें तो ये 14 हो जाएंगे. एक मामला चिकनगुनिया का भी है. वेक्टर बॉर्न डिजीज हेडक्वार्टर से मिले आंकड़े बताते हैं कि साउथ एमसीडी में 588, नॉर्थ एमसीडी में 185 और ईस्ट एमसीडी में 250 केस तमाम घरों से मिले. यानी कुल मिलाकर 1023 केस हैं. इसी 1 जनवरी से 27 मार्च के बीच पिछले साल 389 केस मिले थे. हालांकि, निगमों का दावा है कि 27.9 लाख विजिट ब्रीडिंग चेकर्स ने इस बार की है.  

Advertisement

कहीं बेकाबू ना हो जाए डेंगू 

दिल्ली के लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं ऐसा न हो कि सबका ध्यान कोरोना की तरफ हो और डेंगू जैसी दहशत दबे पांव आ जाए. दो साल से डेंगू का प्रकोप बहुत कम रहा है और पिछले साल 31 अक्टूबर 2020 तक का आंकड़ा कहता है कि डेंगू से एक भी मौत नहीं हुई.

साल डेंगू के कुल मामले मौत
2015 15867 60
2016 4431 10
2017 4726 10
2018 2798 04
2019 2036 02
2020 (31 अक्टूबर तक) 612 00

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement