कांग्रेस बोली- शीला दीक्षित ने दिल्ली को बदला, केजरीवाल ने क्या दिया एक्स्ट्रा

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने दिल्ली को अतिरिक्त क्या दिया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कई बार सत्य हार जाता है पर पराजित नहीं होता है.

Advertisement
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (फोटो-PTI) कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (फोटो-PTI)

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

  • कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने केजरीवाल पर साधा निशाना
  • बोले- वास्तव में दिल्ली को शीला दीक्षित ने ही बदला है

दिल्ली में लगातार तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने दिल्ली को अतिरिक्त क्या दिया है. सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वास्तव में शीला दीक्षित ने ही दिल्ली को बदला है.

Advertisement

उन्होंने कहा, क्या केजरीवाल ने दिल्ली में एक लीटर पानी बढ़ाया है? क्या उन्होंने अभी तक एक बस एक्स्ट्रा दी है, क्या एक नया विश्वविद्यालय बनवाया है. उन्होंने कहा, कई बार सत्य हार जाता है पर पराजित नहीं होता है. वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर सुरजेवाला ने कहा, हमने दिल्ली के नेताओं को आत्मनिरीक्षण करने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें- राहुल का सेल्फ गोल, महिलाओं को स्थायी कमीशन पर मोदी सरकार को घेरने में खुद घिरे

सुरजेवाला ने कहा, राज्य के बाहर के मुद्दे पर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेताओं को पहले अपने खुद के प्रदर्शन और अपनी जिम्मेदारी पर ध्यान देने की जरूरत है. राज्य के कांग्रेस नेताओं को अपनी भूमिका और जिम्मेदारी पर ध्यान देनी चाहिए, ताकि वो अपने राज्य की प्रगति के लिए उपयोगी योगदान दे सकें.

Advertisement

निर्भया के दोषियों को सजा 

वहीं, रणदीप सुरजेवाला ने निर्भया मामले को लेकर कहा कि निर्भया के दोषियों को सजा देना देश के दरिंदो ले लिए चेतावनी है. बता दें कि निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने को लेकर कोर्ट की ओर से तीसरा और नया डेथ वारंट जारी कर दिया गया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को घंटेभर चली सुनवाई के बाद निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए 3 मार्च की नई तारीख मुकर्रर कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement